TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

पॉपुलर यूट्यूबर कपल के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, Khushi Choudhary दूसरी बार बनीं मां

Khushi Punjaban Become Mother:  मशहूर यूट्यूबर जोड़ी खुशी चौधरी और विवेक चौधरी के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। खुशी चौधरी ने यह गुड न्यूज खुद शेयर की है।

Khushi Punjaban Become Mother: साल 2025 में कई बॉलीवुड स्टार्स के घर नन्हा मेहमान आने वाला है और इस बीच अब एक मशहूर यूट्यूबर ने बच्चे को जन्म दिया है। पॉपुलर यूट्यूबर कपल खुशी चौधरी और विवेक चौधरी के घर नन्हा मेहमान आया है। विवेक और खुशी चौधरी ने दूसरी बार बेबी का वेलकम किया है और यह खुशखबरी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। विवेक और खुशी ने अपने न्यूबोर्न बेबी की पहली झलक भी पोस्ट में फैंस को दिखाई है और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 का टीजर आउट, जानें कब ओटीटी पर होगी स्ट्रीम?

दूसरी बार मां बनीं खुशी चौधरी

सोशल मीडिया पर यूट्यूबर खुशी चौधरी और विवेक चौधरी दोनों काफी पॉपुलर हैं और इन दोनों की रील्स भी इंटरनेट पर आग की तरह फैलती हैं। खुशी और विवेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें खुशी बिस्तर पर लेटी हैं और उनके बगल में बेबी लेटा हुआ है। विवेक भी साइड से खुशी को हग करके लेटे हुए हैं।    

खुशी चौधरी के घर आया नन्हा मेहमान

खुशी चौधरी के घर नन्हा मेहमान आया है, कपल ने बेबी की पहली तस्वीर तो शेयर की है। मगर कपल ने अभी तक अपने बेबी का जेंडर रिवील नहीं किया है। खुशी ने बेटी या बेटे को जन्म दिया है, फिलहाल वो सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि कपल का पहले से एक बेटा है, अपने भाई-बहन के आने से बेहद खुश है। 29 अप्रैल को खुशी और विवेक ने अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है और कपल ने अस्पताल से खूब सारी फोटोज और वीडियोज भी शेयर की हैं।

तलाक की उड़ी थीं अफवाह

खुशी चौधरी और विवेक चौधरी की साल 2024 में तलाक की अफवाहें खूब सामने आई थीं, उस समय विवेक पर बेवफाई का इल्जाम भी लगा था। हालांकि अगस्त, 2024 में कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। अब ये कपल साल 2025 में अपने दूसरे बेबी के पेरेंट्स बने हैं। यह भी पढ़ें: ‘बहुत जल्दी चले गए!…’ The Family Man को-एक्टर के निधन से इमोशनल हुए Manoj Bajpayee

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.