मशहूर पंजाबी सिंगर बार-बार बदल रहे घर, इंस्टा पोस्ट पर छलका दर्द, कहा- ‘पंजाब पुलिस से पूछना…’
Singer Singga
Singer Singga Post: पंजाब इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर सिंघा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सिंघा ने पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को SHADOW, Photo, Sheh जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं। सिंघा के गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। मगर इस बार वो अपनी किसी नए गाने या म्यूजिक एल्बम की वजह से चर्चा में नहीं आए हैं, बल्कि वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में आए हैं, जिसमें वो पंजाब पुलिस से सवाल कर रहे हैं कि उनको अपना घर कितनी बार बदलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी रखना Thalapathy Vijay को पड़ा भारी! एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा माजरा?
सिंघा का छलका दर्द
पंजाबी सिंगरों पर लगातार हमलों की खबरें सामने आ रही हैं और इस बीच अब सिंगर सिंघा ने अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर पंजाब पुलिस से सवाल पूछा है। सिंघा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए एक नोट लिखा है। सिंगर ने बताया है कि उनको कई बार धमकियां मिल चुके हैं और इसकी वजह से उनके परिवार का जीना मुश्किल हो रहा है और उनको बार-बार अपना घर तक बदलना पड़ रहा है।
सिंगर ने पंजाब पुलिस से पूछा सवाल
सिंघा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए नोट में लिखा, 'उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। मैं लंबे समय से निगरानी में हूं और इस वजह से मैं पहले ही 2-3 बार अपना घर बदल चुका हूं। मैं पंजाब पुलिस से पूछना चाहता हूं- मुझे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और कितनी बार अपना घर बदलना पड़ेगा? मुझे कितनी धमकियां मिली हैं? कितनी बार मेरी कार का पीछा किया गया है?'
होली के बाद सिंगर करेंगे खुलासा
इस नोट के साथ ही सिंगर सिंघा ने अपने फैंस से यह भी कहा कि वो होली के बाद इस बारे में सारी डिटेल्स देंगे। तब तक उन्होंने फैंस से होली का मजा लेने की बात की है। फिलहाल सिंघा किस बारे में बात कर रहे हैं, उसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मगर सिंगर के इस पोस्ट से उनके फैंस जरूर परेशान हो गए हैं और अपने पसंदीदा सिंगर की फिक्र कर रहे हैं।
सिंगर पर हो रहे लगातार हमले
गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनकी कार में ही गोलियों से भूनकर मार दिया गया था। उसके बाद भी पंजाबी सिंगर पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसमें कई बड़े सिंगरों के नाम भी शुमार है। एपी ढिल्लों, लखविंदर सुरजीत सिंह, गैरी संधू,और प्रेम ढिल्लों जैसे कई सिंगर्स के घर पर फायरिंग हो चुकी है। ऐसे में सिंगर सिंघा की चिंता करना भी लाजमी है।
यह भी पढ़ें: 10.1 मिलियन व्यूज के साथ OTT पर नंबर 1 बनीं एक बदनाम आश्रम, देखें इस हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.