TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

नशे में मशहूर सिंगर Millind Gaba ने मीटिंग में काटा बवाल, हाथापाई का वीडियो लीक!

Millind Gaba Drunk Video Leaked: इंटरनेट पर मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है। अपने गानों से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर मिलिंद गाबा बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं और इस वायरल क्लिप में वो नशे में घुत एक शख्स के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं।

Millind Gaba
Millind Gaba Drunk Video Leaked: मशहूर पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। उस वीडियो के सामने आते ही सिंगर अचानक खबरों में आ गए हैं और हर तरफ उनके इस वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो में सिंगर मिलिंद गाबा कथित तौर पर नशे की हालत में एक शख्स के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सिंगर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं।

टी-सीरीज ऑफिस में हुई हाथापाई

यह वायरल क्लिप टी-सीरीज के ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज (Millind Gaba Drunk Video Leaked)  लग रही है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। सामने आए वीडियो में कुछ लोगों की आवाज सुनाई दे रही है, जो बोल रहे है कि लगता है मिलिंद सर पहले से ही शराब पीकर आए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर एक मीटिंग में बैठे हुए हैं और उनके साथ कई सारे लोग भी हैं।

यह भी पढ़ें:मशहूर डायरेक्टर का MMS लीक, ‘सेमी न्यूड’ हालत में आधी उम्र की लड़की को कर रहे Kiss

शराब पीते दिखे सिंगर 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba Drunk Video Leaked) अपनी जेब से बोतल निकालते हैं और उसे पीने लगते हैं। कभी उनके बगल में बैठा शख्स उन्हें रोकने की कोशिश करता है। फिर सिंगर उसी शख्स से बहस करने लगते हैं और फिर अचानक उठकर उसका कॉलर पकड़ लेते हैं और उसे उंगली दिखाते हुए कुछ बोलते हैं। तभी वो शख्स बाहर की तरफ उंगली करता है और उसके बाद सिंगर उस तरफ जाने लगता है, तो वो शख्स उन्हें कुछ बोलता है। https://www.instagram.com/p/C9Rd-rjNt7m/?img_index=1

लोगों ने किया बीच-बचाव 

उस शख्स की  बात सुनकर सिंगर फिर से गुस्से में वापस आते हैं और उसका कॉलर पकड़ लेते हैं। मिलिंद फिर उस शख्स का कॉलर पकड़ लेते हैं और हाथापाई पर उतर आते हैं। सिंगर को अपना आपा खोता देख वहां मौजूद सब लोग बीच-बचाव करने लगते हैं और सिंगर को पीछे की तरफ खींचने लगते हैं। दावा किया जा रहा है कि मिलिंद गाबा ने नशे की हालत में हाथापाई की है। इस क्लिप में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा। फिलहाल इस वायरल क्लिप को लेकर सिंगर और टी-सीरीज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें:फिनाले से पहले Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी से उठा पर्दा, जानिए विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.