---विज्ञापन---

‘Blade’ एक्टर का निधन, घर पर तोड़ा दम, को-एक्ट्रेस बोलीं- बड़ा नुकसान…

Kris Kristofferson Passed Away: इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर का निधन हो गया है। 'ए स्टार इज बॉर्न' फेम क्रिस क्रिस्टोफरसन ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर और सिंगर की मौत पर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने शोक जताया है।

Kris Kristofferson Passed Away
Kris Kristofferson Passed Away

Kris Kristofferson Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर का निधन हो गया है। ‘ए स्टार इज बॉर्न’ फेम क्रिस क्रिस्टोफरसन ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री बल्कि एक्टिंग वर्ल्ड को भी धक्का लगा है। एक्टर और सिंगर की मौत पर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ने शोक जताया है।

परिवार ने की निधन की पुष्टि (Kris Kristofferson Passed Away)

प्रतिभाशाली सिंगर और एक्टर क्रिस क्रिस्टोफरसन के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है और इस मुश्किल टाइम में लोगों से प्राइवेसी की मांग भी की है। परिवार ने एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी कर उनकी मौत की जानकारी दी है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बहुत भारी मन से हम यह खबर साझा कर रहे हैं कि हमारे पति/पिता/दादा, क्रिस क्रिस्टोफरसन का शनिवार, 28 सितंबर को घर पर शांतिपूर्वक निधन हो गया।’

यह भी पढ़ें: सांवले रंग की वजह से झेला रिजेक्शन,एक्टर को मिला ‘पनौती’ का मिला टैग, इस एक्ट्रेस के बोल्ड कदम ने बदली ‘तकदीर’

परिवार ने की प्राइवेसी की मांग

परिवार ने आगे नोट में लिखा, ‘हम सभी उनके साथ बिताए समय के लिए बहुत धन्य हैं। इतने सालों तक उन्हें प्यार करने के लिए आपका धन्यवाद, और जब आप इंद्रधनुष देखें, तो जान लें कि वह हम सभी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। परिवार इस दौरान गोपनीयता की मांग करता है – क्रिस क्रिस्टोफरसन का परिवार।’ बता दें कि क्रिस क्रिस्टोफरसन एक शानदार आवाज के मालिक थे और अपनी आवाज के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते थे।

को-एक्ट्रेस ने जताया दुख 

एक्टर और सिंगर क्रिस क्रिस्टोफरसन के निधन पर उनकी दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस-सिंगर डॉली पार्टन ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है। डॉली ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कितना बड़ा नुकसान, कितना महान लेखक, कितना महान अभिनेता, कितना महान मित्र।’

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान के चिराग का फेसबुक अकाउंट हैक, पहले Ranveer Allahbadia हुए थे शिकार

 

First published on: Sep 30, 2024 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.