TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Luv Kush Ramleela: Poonam Pandey को मंदोदरी बनाने पर भड़के कंप्यूटर बाबा, जानें क्या कहा?

Poonam Pandey In Luv Kush Ramleela: लव-कुश रामलीला में जब से पूनम पांडे के मंदोदरी का किरदार निभाए जाने की खबर आई है, संत समाज भड़क गया है। अब कंप्यूटर बाबा ने नाराजगी जाहिर की है।

पूनम पांडे के रामलीला में मंदोदरी बनने पर भड़के कंप्यूटर बाबा। Photo Credit- Social Media

Poonam Pandey In Luv Kush Ramleela: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। दिल्ली में हर साल होने वाली लव-कुश रामलीला में जब से उनकी एंट्री की खबर आई है, संत समाज में गुस्से की लहर दौड़ गई है। हर ओर इस बात का विरोध हो रहा है कि पूनम पांडे को रामलीला से बाहर किया जाए। इस बीच कंप्यूटर बाबा ने भी एक्ट्रेस की रामलीला में एंट्री को लेकर अपना विरोध जाहिर किया है। उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि पात्र का चयन करते वक्त विवेक और मर्यादा का ध्यान रखा जाना जरूरी है।

मंदोदरी बनाए जाने पर जताई नाराजगी

दरअसल, ऐसी चर्चा है कि इस साल होने जा रही लव-कुश रामलीला में पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती नजर आएंगी। जैसे ही ये चर्चा हुई तो संत समाज ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अब कंप्यूटर बाबा ने मंदोदरी के किरदार को निभाने के लिए पूनम पांडे के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रामलीला समिति के अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा, 'रामचरितमानस में भगवान राम की लीलाएं उनके चरित्र और आदर्श पर बेस्ड हैं। इसलिए मर्यादा बनाए रखना जरूरी है।'

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg के मैनेजर और इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज, असम सरकार कराएगी मौत की जांच

शूर्पणखा का पात्र दिया जाए

कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा, 'रामलीला समिति अध्यक्ष इतने साल से रामलीला करते आ रहे हैं, उन्हें ये समझ नहीं आया कि किसे कौन सा पात्र दिया जाना चाहिए? हम ये नहीं कहते हैं कि पूनम पांडे को पात्र न दें लेकिन उनके लिए उपयुक्त किरदार को चुना जाना जरूरी है। उन्हें मंदोदरी की जगह शूर्पणखा का पात्र दिया जाए। जो जैसा है, उसे वैसा ही चरित्र निभाने के लिए पात्र दिया जाना चाहिए।'

लीला बंद होने की आ जाएगी नौबत

उन्होंने कहा, 'पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार ही क्यों दिया जा रहा है? रामलीला सनातन संस्कृति की स्थायी परंपरा है। इसके लिए पात्रों का चयन सावधानी से किया जाना चाहिए जिससे दर्शकों की आस्था को ठेस न पहुंचे। इस तरह की लीलाएं अगर दिखाई जाती रहीं तो लीला बंद होने की नौबत आ जाएगी।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.