Pooja Ruparel On Shahrukh Khan: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें लोग दशकों बाद भी नहीं भूल पाए हैं. ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट में एक नाम शाहरुख खान की आइकोनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का है. इस फिल्म के हर किरदार को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं. सालों बाद भी एक्टर्स सेट से जुड़ी मजेदार बातें बताते रहते हैं. हाल ही में इस फिल्म की एक्ट्रेस पूजा रूपारेल ने शूटिंग के दौरान शाहरुख से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
'छुटकी' कहकर बुलाए जाने पर क्या बोलीं पूजा
हाल ही में आईएएनएस के साथ हुए एक इंटरव्यू में पूजा रूपारेल ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को लेकर बात की. इस फिल्म में उन्होंने काजोल की छोटी बहन 'छुटकी' का किरदार निभाया था. जब उनसे पूछा गया कि आज भी लोग उन्हें इस नाम से बुलाते हैं तो क्या इससे उन्हें परेशानी होती है? तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं, उन्हें बहुत खुशी होती है जब लोग उन्हें ‘छुटकी’ कहकर बुलाते हैं. आगे वो कहती हैं कि अगर 30 साल बाद भी लोगों को उनका किरदार याद है तो ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. पूजा ने कहा कि वो इसे टाइपकास्ट होना नहीं मानती और सब जानते हैं कि वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं 'पिक्चर अभी बाकी है दोस्तों'. पूजा ने ये भी बताया कि ‘छुटकी’ का किरदार उनकी रियल पर्सनालिटी से काफी मिलता-जुलता था, इसलिए उनकी एक्टिंग बिल्कुल नैचुरल लगती थी.
शाहरुख खान को लेकर कही ये बात
पूजा ने बातचीत शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा था, किंग खान काफी सपोर्टिव थे. पूजा बताती हैं कि एक बार आउटडोर शूटिंग के दौरान उनकी मम्मी थेपले लेकर आई थीं. शाहरुख अक्सर उनके कमरे में आकर थेपले खाया करते थे. दिलचस्प बात ये थी कि एक बार शाहरुख ने थेपले के अंदर केला रखकर खा लिया था. जिससे पूजा एकदम हैरान रह गई थीं और उस वक्त उन्होंने फौरन ये कहा था कि थेपले के साथ कोई केला कैसे खा सकता है?