Unni Mukundan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर उन्नी मुकुंदन ने प्रधानमंत्री की बायोपिक फिल्म 'मां वंद' अनाउंस की है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है जिसमें एक्टर ने बताया है कि उनकी फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के असाधारण और प्रेरक सफर पर बेस्ड होगी। आइए जानते हैं कि उन्नी मुकुंदन कौन हैं, जो प्रधानमंत्री की बायोपिक को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
कौन हैं उन्नी मुकुंदन?
उन्नी मुकुंदन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं, जिनका पूरा नाम उन्नीकृष्णन मुकुंदन है। 22 सितंबर को केरल के त्रिशूर में जन्मे उन्नी मुकुंदन ने अपनी एजुकेशन गुजरात के अहमदाबाद से पूरी की है। ऐसा कहा जा सकता है कि एक्टर का बचपन ही गुजरात में बीता है। साल 2011 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और तमिल फिल्म 'सीदान' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्नी मुकुंदन ने मलयालम इंडस्ट्री में एंट्री की।
यह भी पढ़ें: 1970 की वो फिल्म, जिसमें ऋषि कपूर ने निभाया पिता राज कपूर के बचपन का किरदार, यूं बनी कल्ट क्लासिक
पिछले साल दी सुपरहिट फिल्म
एक्टर उन्नी मुकुंदन के करियर का टर्निंग प्वाइंट फिल्म 'मल्लू सिंह' रही जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देते आ रहे हैं। उन्नी मुकुंदन को पिछले साल 2024 में फिल्म 'मार्को' में देखा गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा वह 'जय गणेश' में भी नजर आए थे।
पीएम मोदी की करेंगे बायोपिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक्टर उन्नी मुकुंदन ने उनकी बायोपिक 'मां वंदे' अनाउंस की है। इस फिल्म में पीएम की लाइफ से जुड़े हर पहलू को दिखाया जाएगा जिसमें उनके बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का पूरा सफर शामिल है। फिल्म को क्रांति कुमार सीएच डायरेक्ट करेंगे जबकि केके सेंथिल कुमार सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि फिल्म 'मां वंदे' की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है।