Peter Marshall Death: मनोरंजन इंडस्ट्री से बुरी खबर आई है कि फेमस एक्टर सिंगर और होस्ट पीटर मार्शल (Peter Marshall) का निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। पीटर ने साल 1966 से 1981 तक चलने वाले शो ‘द हॉलीवुड स्क्वेयर्स’ से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। पीटर का निधन 98 साल की उम्र में बीमारी के चलते हुआ है। अब उनके चाहने वाले उन्हें नम आंखों से याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैसे हुई थी मौत
पीटर मार्शन हॉलीवुड इंडस्ट्री के वो स्टार थे जिनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं थी। पीटर एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही होस्ट, सिंगर और कॉमेडियन भी थे। पीटर मार्शल ने हर फील्ड में अपनी खास जगह बनाई और फेम पाया। ऐसे दिग्गज अभिनेता की 98 साल की उम्र में किडनी फेल हो जाने की वजह से मौत हो गई है। उनके परिवार की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि ’98 साल के पीटर मार्शल का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया है।’
यह भी पढ़ें: Video: मशहूर एक्ट्रेस को अगवा करने की कोशिश
इस शो से मिली खास पहचान
पीटर मार्शल वो एक्टर थे जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने बचपन से ही संघर्ष किया और फिर आगे बढ़े। अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर में ‘द हॉलीवुड स्क्वेयर्स’ जिसके 5 हजार से भी ज्यादा एपिसोड है उसे अपनी खास पहचान बनाई।
Hollywood Squares Peter Marshall passed today at the age of 98.
What a piece of work and delight. I’ll be adding some video in the comment section. Enjoy this lovely prankster. Paul Lynde was a dear friend. pic.twitter.com/JNKKzbOKU1— Lowell Thomas (@LowellTmas) August 16, 2024
5 बार मिला एमी अवार्ड
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मनोरंजन जगत का श्रेष्ठ पुरस्कार एमी अवार्ड एक बार भी नहीं मिला होगा। लेकिन पीटर मार्शल ऐसे दिग्गज एक्टर रहे हैं जिन्हें 1 या 2 बार नहीं बल्कि 5 बार एमी अवार्ड मिला है। पीटर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी। इसके बाद वो कॉमेडी जगत में भी आए और वहां भी अपना नाम किया। उन्हें ‘द एंड सुलिवन शो’ जैसे टीवी शो में देखा गया। इसके अलावा वो फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
RIP Ralph Pierre LaCock, aka Peter Marshall. Host of the original Hollywood Squares game show. He had such a beautiful given name, and should never have changed it. #LaCock #HAWKTUAH #SpitOnThatThing
— Duh Poop (@theduhpoopshow) August 16, 2024
पीटर मार्शल की पर्सनल लाइफ
अब बात कर लेते हैं पीटर मार्शन की पर्सनल लाइफ की। अभिनेता का जन्म 30 मार्च 1926 को हंटिंगटन, वेस्ट वर्जीनिया में हुआ था। पीटर के पिता उन्हें 10 साल की छोटी उम्र में ही छोड़कर चले गए थे। इसके बाद पीटर की मां अपने बेटे को लेकर न्यूयॉर्क चली गईं।
Long-time ‘Hollywood Squares’ host Peter Marshall dies at 98 https://t.co/szd1zhaiiU
— John Solomon (@jsolomonReports) August 16, 2024
पीटर ने अपनी लाइफ में हर काम जरा हटकर किया। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि तीन शादियां की। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पीटर 12 बच्चों के पिता और 9 बच्चों के परदादा थे।
यह भी पढ़ें: ‘क्या फर्क पड़ता है ?..’, कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर बोले ‘भक्षक’ डायरेक्टर