Monday, 9 September, 2024

---विज्ञापन---

फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन की सड़क हादसे में मौत, फैंस को रुला गया मंच पर सबको हंसाने वाला

Perry Kurtz Passes Away: फेमस कॉमेडियन पेरी कार्टज का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है, उनकी मौत एक सड़क हादसे में हुई है जिसे अंजाम देने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Perry Kurtz Passes Away
इमेज क्रेडिट: Google

Perry Kurtz Passes Away: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है जिसे सुन लोगों का दिल टूट गया है। फेमस कॉमेडियन पेरी कर्ट्ज़ (Perry Kurtz) का सड़क हादसे में निधन हो गया है। कॉमेडियन 73 साल के थे, जो अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। पेरी साल 2013 में अमेरिका के गॉट टैलेंट में भी नजर आए थे। उनकी कमाल की हाजिर जवाबी और कॉमेडी को लोग कायल हो गए थे। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार स्टेज पर अपने हुनर से धूम मचाई है। अमेरिका के ये कॉमेडियन काफी फेमस थे और उन्हें पसंद करने वाले लोगों की लिस्ट काफी लंबी थी। ऐसे में जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई तो लोग भावुक हो गए।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेरी कर्ट्ज की मौत सड़क हादसे में हुई है। जानकारी मिली है कि एक 18 साल के युवक ने पेरी को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। दरअसल पेरी सड़क पार कर रहे थे तभी अचानक से तेज रफ्तार आ रही गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। तुरंत जांच की गई तो पाया गया की पेरी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें टक्कर मारने वाली गाड़ी वारदात स्थल से भाग गई।

यह भी पढ़ें:Anupam Kher ने महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर जताया गुस्सा, कहा- इसकी सजा सिर्फ मौत

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एलए के सैन फर्नांडो वैली के एक इलाके में पेरी कार्ट्ज को सड़क पार करने के दौरान टक्कर मारने वाला युवक हादसे के बाद वहां से भाग निकला। हालांकि इस हादसे में पेरी की जान चली गई। इस बीच, स्थानीय समाचार आउटलेट्स ने बताया है कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद टक्कर मारने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या थी या हादसा

अब सवाल यह उठ रहा है की पेरी कार्ट्ज की मौत एक हत्या है या हादसा। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर पहुंची नहीं है। उनका कहना है के जांच जारी है, किसी भी तरह की पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी। दरअसल कई लोगों का कहना है कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस ने भी इस बात को अभी तक खारिज नहीं किया है।

गॉट टैलेंट में दिखाया था हुनर

पेरी कार्ट्ज बेहद फेमस कॉमेडियन थे। उन्होंने साल 2013 में अमेरिकी गॉट टैलेंट में हिस्सेदारी ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने टैलेंट से सभी को रूबरू करवाया और काफी तारीफें बटोरीं। उनकी हाजिर जवाबी और कॉमेडी से लोग काफी इंप्रेस भी हुए। बेशक अब वो हमारे बीच में नहीं हों लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेगी।

यह भी पढ़ें: अश्लील फिल्मों का हीरो, खुद को मानता है Gay, 2500 करोड़ का मालिक, पहचाना कौन 

First published on: Aug 17, 2024 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.