‘भूल चूक माफ’, ‘केसरी वीर’ और ‘कंपकंपी’ का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे पर कैसा रहा प्रदर्शन?
opening day box office collection
शुक्रवार यानि 23 मई को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर की ‘कंपकंपी’। लेकिन ओपनिंग डे पर तीनों फिल्मों ने उम्मीदों के विपरीत ही प्रदर्शन किया। फिल्मों को दर्शकों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा प्रचार और स्टारकास्ट को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी। पहले ही दिन सिनेमाघरों की खाली सीटों से ये जाहिर हो गय था कि इन फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई कमजोर रहने वाली है। फिर भी आइए जानते हैं की ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने कमाए कितने रुपये?
‘भूल चूक माफ’ का विवाद बना नुकसान की वजह
‘भूल चूक माफ’ को शुरुआत में अच्छा प्रमोशनल रिस्पॉन्स मिला था लेकिन इसके रिलीज को लेकर कई विवाद हुए जिसका असर इसकी ओपनिंग डे के परफॉर्मेंस पर पड़ा। पहले यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से इसे अचानक OTT पर लाने के लिए अनाउंस किया गया। इसके बाद PVR ने मुकदमा दर्ज कर दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज तो हुई लेकिन विवाद के कारण इसका क्रेज ठंडा पड़ गया। 50 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6.75 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई, जो मैडॉक फिल्म्स के लिए कोरोना के बाद की सबसे कमजोर शुरुआत मानी जा रही है।
‘केसरी वीर’ के दमदार ट्रेलर के बाद भी थिएटर मिला सन्नाटा
‘केसरी वीर’ की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा में शहीद हुए योद्धाओं की कहानी कहती है। ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों में इस फिल्म का शोर देखने को मिला था। लेकिन थिएटर में दर्शकों की रुचि कम नजर आई। 60 करोड़ के बजट की इस फिल्म की पहले दिन की कमाई महज 25 करोड़ के बीच रह गई। हालांकि फिल्म का कंटेंट दर्शकों को पसंद आता है तो यह वीकेंड में उछाल दिखा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में Prime Video पर टॉप 10 बनीं ये फिल्में-सीरीज, साउथ ने किया कमाल
‘कंपकंपी’ का रहा बुरा हाल
तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ का न तो कोई खास प्रचार किया गया और न ही इसे ज्यादा स्क्रीन मिले। डायरेक्टर संगीत सिवान की इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 26 लाख रुपये से भी कम कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने जा रहीं ये 5 फिल्में, वीकेंड पर करें बिंज वॉच वरना होगा पछतावा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.