Gulzar को जब लोग कहते थे Luggage, मशहूर कवि ने बताया दिलचस्प किस्सा
Gulzar: गुलजार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। आज भी उनकी कविताएं और गीत लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। उन्होंने बॉलीवुड को ऐसे गाने दिए हैं जो सालों तक जेहन में फूलों की तरह महकते रहेंगे। गुलजार नाम सुनते ही दिल में अलग छवि बन जाती है। शायर, लेखक, निर्माता और निर्देशक जैसे पद उनके नाम से जुड़े हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अगर कभी किसी लेखक का जिक्र भी छिड़ता है तो गुलजार का नाम जेहन में आ जाता है। वहीं आजतक के साहित्य में लेखक ने बताया कि एक समय था जब लोग उन्हें 'लगेज' कहकर बुलाते थे। आइए आपको भी बताते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?
यह भी पढ़ें: Tollywood पर राज कर रहे ये 4 परिवार, एक का तो इंडस्ट्री पर सालों से कब्जा
इंडस्ट्री में हुए 60 साल
गुलजार को इंडस्ट्री में तकरीबन 60 साल हो गए हैं। उन्होंने कई गानों और फिल्मों का निर्देशन किया है। आज उन्हें लीजेंड के तौर पर देखा जाता है। पुरानी जनरेशन के साथ-साथ आजकल की नई जनरेशन भी उनके लिखे गानों की दीवानी हैं। गुलजार का 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास है' गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। आज भी ये गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है। लेखक ने इस गाने को लेकर राहुल देव बर्मन के साथ जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आजतक साहित्य में शेयर किया है।
आर डी बर्मन से जुड़ा किस्सा
गुलजार साहब ने कहा कि मुझे याद है जब मैं कहीं जाता था तो मुझे लोग 'लगेज' कहकर बुलाते थे। उन्होंने कहा कि मैं पंचम (राहुल देव बर्मन) के म्यूजिक रूम में गया तो मैंने उन्हें 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है' सुनाया, इस पर पंचम ने कहा अच्छा तुम्हारा मतलब लगेज। इसके बाद से मैं जब भी म्यूजिक रूम में दाखिल होता था तो सब ये ही कहते थे कि लगेज आ गए।
किसने गाया ये गाना?
बता दें 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास है' ये गाना अपने जमाने में काफी फेमस हुआ था। ये गाना 'इजाजत' मूवी का है। इसे आशा भोसले ने गया था। वहीं आर डी बर्मन ने इसे कंपोज किया था। आज भी ये गाना लोगों के जेहन में जिंदा है। गुलजार साहब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाना लिखते समय हमारे पास कहानी और स्थिति होती है, जिसके बाद गाने को फील किया जाता है। ऐसे ही ये यादगार गाने बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Baby John BO Prediction: पहले दिन कितना कमाएगी एटली की मूवी, क्या Jawan को देगी मात?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.