Payal Malik को धार्मिक गलती का अब तक पछतावा, ‘पश्चाताप’ करने पहुंची हरिद्वार
Photo Credit- Instagram
Payal Malik Video: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक पिछले कुछ वक्त से एक कंट्रोवर्सी को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। कुछ दिन पहले पायल ने मां काली का गेटअप लिया था। उनका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पायल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। इस धार्मिक गलती के लिए उन्हें सजा तक दी गई थी। यही नहीं पायल को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल भी किया गया था। इस गलती का पछतावा शायद उन्हें अभी तक है, तभी वो पति अरमान के साथ पश्चाताप करने के लिए हरिद्वार गई हैं।
पति अरमान संग पहुंची हरिद्वार
पायल मलिक धार्मिक भावनाओं को आहत करने के बाद से लगातार धार्मिक सेवाएं कर रही हैं। उन्होंने अपनी भूल के लिए लोगों से माफी भी मांगी थी। अब पायल पति अरमान मलिक के साथ हरिद्वार पहुंची हैं। इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें पायल को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा एक वीडियो में उन्हें निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलते हुए भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘नहीं करूंगी ऐसी गलती…’, Bigg Boss फेम Payal Malik ने रोते-बिलखते क्यों मांगी माफी? वीडियो वायरल
गलती को नहीं भुला पा रहीं पायल
वीडियो में पायल मलिक भगवान की पूजा-अर्चना और हवन करते हुए नजर आ रही हैं। उनके साथ पति अरमान मलिक भी पूजा में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। पायल को देखकर साफ पता चल रहा है कि उनसे जो गलती हुई है, उसे वह अभी तक भुला नहीं सकी हैं। यही वजह है कि कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी।
पुलिस में दर्ज हुई थी शिकायत
बता दें कि पायल मलिक के खिलाफ शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के ढकोली पुलिस स्टेशन पर शिकायत भी दर्ज कराई थी। कथित तौर पर आरोप लगाया गया था कि पायल ने मां काली का रूप लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने मां काली के स्वरूप को अशोभनीय और असंवेदनशील तरीके से पेश किया है। इसके बाद ही पायल मलिक ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर सार्वजनिक रूप से अपनी गलती को एक्सेप्ट किया था। साथ ही 7 दिन तक मंदिर की सफाई और सेवा करने की बात कही थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.