Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

कृतिका मलिक के घर आते ही पायल ने छोड़ा घर? वीडियो में दिखा तीनों के रिश्तों का सच

Payal Malik Left Home Watch Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 3 में कृतिका मलिक बेशक विनर न बनीं हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर छा गईं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पायल घर छोड़कर जा रही हैं और बहुत गुस्से में हैं। आइए जानते हैं कि क्या है वीडियो का सच...

Payal Malik Left Home Watch Viral Video
इमेज क्रेडिट: E24 Bollywood

Payal Malik Left Home Watch Viral Video: बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 तक पहुंची कृतिका मलिक विनर की रेस से बाहर हो गईं। हालांकि ये भी बहुत बड़ी बात है कि कृतिका शो में फिनाले तक पहुंच गईं। शो की विनर रहीं सना मकबूल वहीं फर्स्ट रनरअप रहे नैजी। हालांकि अब बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी कृतिका मलिक, अरमान मलिक और पायल मलिक लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसका कारण है वायरल वीडियो जिसमें दिखाई दे रहा है कि पायल घर छोड़कर जा रही हैं। अरमान उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं तो कृतिका भी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही थीं कि मामला सुलझ जाए। आइए जानते हैं कि क्या है उस वीडियो का सच जो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल…

बिग बॉस से वापस आने के बाद कृतिका पर भड़कीं पायल

पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों अरमान मलिक की बीवियां हैं। बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही तीनों लोग काफी ट्रोल हुए। ऐसे में पायल दूसरे हफ्ते में ही घर से बाहर हो गईं, तो बाहर जाकर उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिनसे अटकलें बढ़ गई थीं कि पायल अरमान से तलाक लेने वाली हैं। उन्होंने खुद भी ये कहा था कि अब वो इन सब चीजों से परेशान हो गई हैं और सब कुछ सही करना चाहती हैं, क्योंकि इसका उनके बेटे चीकू के दिमाग पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि शो के फिनाले में सब साथ दिखे और उन्होंने इन सब बातों को खारिज कर दिया।

गुस्से में तमतमाती दिखीं पायल

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल का गुस्सा सातवें आसमान पर है, और घर छोड़कर जा रही हैं। अपना बैग पैक कर गाड़ी में वो बैठती हैं तो अरमान उसका हाथ पकड़कर बाहर निकालते हैं। हालांकि वो उतरने से इंकार कर देती हैं और कहती हैं कि उसे परेशान न करें। लेकिन अरमान उसे गाड़ी से उतार देते हैं और समझाने की कोशिश करते हैं। कृतिका भी कहती है कि पायल ऐसा मत करो सब देख रहे हैं, तो इस बात पर पायल भड़क जाती हैं और उसे कहती हैं कि तुझे किसने बुलाया जा अंदर।

क्या है वीडियो का सच

हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन अब इसे बिग बॉस ओटीटी 3 से जोड़ा जा रहा है। यूजर्स ने भी कमेंट बॉक्स में कमेंट किए हैं कि ये बिग बॉस का असर है। किसी ने लिखा और जाओ बिग बॉस में ये उसी का नतीजा है। एक ने लिखा- ऐसे लोग बिग बॉस की वजह से सामने आते हैं। इसी तरह के और भी कमेंट्स आए हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो उस समय का है जब अरमान पायल संग शादी कर घर आए थे। उसी वक्त पायल ने ऐसा रिएक्ट किया था और वो घर छोड़कर चली भी गई थी। इस बात को खुद पायल ने भी कबूल किया है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं सना मकबूल के होने वाले शौहर श्रीकांत बुरेड्डी?

First published on: Aug 03, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.