TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss OTT 3 से पति के एविक्शन से खुश क्यों हैं पायल? बोलीं-अब तो पूरे हुए ‘अरमान’

Why Payal Malik Happy Armaan Malik Evict: अरमान मलिक के मिड एविक्शन में घर से बाहर होने पर पायल मलिक ने खुशी जताई है। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है आइए आपको भी बताते हैं और वीडियो दिखाते हैं...

इमेज क्रेडिट: Google
Why Payal Malik Happy Armaan Malik Evict: 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) के घर में फिनाले के नजदीक आने के साथ ही नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है। हाल ही में मिड वीक एविक्शन में अरमान मलिक (Armaan Mailk) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Katira) का घर से पत्ता साफ हो गया है। हालांकि दोनों ही कंटेस्टेंट ट्रॉफी के स्ट्रॉन्ग दावेदार थे, लेकिन एक को घरवालों ने तो दूसरे दो जनता ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब इसी बीच अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बोल रही हैं कि अरमान के घर से बाहर होने पर वो बहुत खुश है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या कहना चाहती हैं पायल और वो क्यों हैं इतना खुश...

पायल को हुई अरमान के बाहर होने पर खुशी

अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस हाउस में गए थे। हालांकि पहली पत्नी पायल तो पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थीं, लेकिन दूसरी पत्नी कृतिका के साथ वो अंत तक शो में बने रहे। हालांकि अब अरमान घर से बाहर हो गए हैं, वहीं कृतिका घर में ही हैं। पायल को अरमान के बाहर आने की खुशी है और उन्होंने ये बात खुद अपने लेटेस्ट व्लॉग में कही है। पायल ने कहा है कि गाइज मैं तो बहुत खुश हुं कि अरमान जी शो से बाहर आ गए।

पायल ने क्यों कहा कि आप मिठाई बाटेंगे

पायल मलिक ने अपने व्लॉग में आगे कहा कि, आप भी बहुत खुश होंगे क्योंकि अरमान जी बाहर आ गए। शायद आप तो मिठाई बाटेंगे, क्योंकि आप तो यही चाहते थे। इस बात से पायल का लोगों पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है। वहीं पायल ने ये भी बताया कि वो अरमान के घर से बाहर आने पर इसलिए इतने खुश हैं क्योंकि इतनी हेट मिलने के बाद उस इंसान को घर में रहना ही नहीं चाहिए था।

अरमान क्यों निकले घर से बाहर

पायल ने आगे व्लॉग में कहा कि अरमान घर से बाहर क्यों निकले हैं ये आप सभी जानते हैं। आप सभी लोगों ने प्रेयर की होगी की वो निकल जाएं। पायल हाथ जोड़ते हुए बोलती है अब तो आप लोगों को खुशी मिल गई होगी, अब वो शो से बाहर आ गए हैं। अब आप फिलहाल ये हेट फैलाना बंद कर दो। आपने घर में रहते हुए तो काफी हेट फैलाई। यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी से उठा पर्दा, टॉप 5 में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.