Social Media Influencers Private Viral Video: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर किसी भी चीज को वायरल होने मे देर नहीं लगती है. हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पायल गेमिंग का वीडियो खूब वायरल हुआ. कई यूजर्स ने इस वीडियो को रियल बताया तो कई यूजर्स ने इसे डीप फेक और एआई जेनरेटेड बताया. इसके बाद खुद पायल धरे ने बताया कि यह वायरल वीडियो फेक है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्सस के प्राइवेट वीडियोज को लेकर हंगामा मच चुका है. साल 2025 में 4 ऐसे प्राइवेट वीडियोज वायरल होने की खबरें सामने आईं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था.
पायल गेमिंग
सोशल मीडिया पर हाल ही में पायल गेमिंग का वीडियो काफी तेजी से चर्चाओं में आया. जहां यह वीडियो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया. सोशल मीडिया ये ट्रेंड करने लगा. यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कुछ ने इसे रियल बताया और कुछ यूजर्स ने इसे डीप फेक बताया. वहीं इसके बाद खुद पायल धरे ने स्पष्ट किया कि ये वीडियो उनका नहीं है. यह एआई जेनरेटेड है.
---विज्ञापन---
Sofik SK का 19 मिनट का वीडियो
सोशल मीडिया पर इस साल पश्चिम बंगाल के पॉपुलर डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके का वीडियो भी काफी चर्चाओं में आया. 19 मिनट का ये वीडियो भी काफी तेजी के साथ ट्रेंड करने लगा. सोफिक एसके ने इस पर दावा करते हुए इसे पुराना बताया था और कहा था कि किसी करीबी ने बदला लेने के लिए इसे वायरल किया है.
---विज्ञापन---
काजल कुमारी
नवंबर 2025 की शुरुआत में 15 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का प्राइवेट वीडियो वायरल होने की खबर ने हंगामा मचा दिया था. हालांकि जांच में इस वीडियो को भी फर्जी और AI जेनरेटेड बताया गया.
धुनु जुनी का प्राइवेट वीडियो
असम की सोशल मीडिया क्रिएटर धुनु जुनी का प्राइवेट वीडियो भी बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन जांच में यह वीडियो भी फर्जी निकला. इसे Al Body-Swap टेक्नोलॉजी से तैयार किए किया गया वीडियो बताया गया. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद धुनु जुनी काफी भावुक हो गई थी. उन्होंने कहा था कि AI ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी.