Pawandeep Rajan: कुछ महीनों पहले इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन का बेहद बुरा एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर, दाहिने हाथ में चोट और सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उनकी कई सर्जरी हुई थी. अब पवनदीप ने खुद इस हादसे के बारे में बात की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने इसको लेकर क्या कहा है?
दरअसल, पवनदीप को हाल ही में सलीम-सुलेमान के पॉडकास्ट में देखा गया. इस दौरान उन्होंने अपने संग हुए हादसे के बारे में भी बात की. पवनदीप ने कहा कि शुरू में तो कोई हमारी मदद नहीं कर रहा था और फिर पुलिस आ गई थी. कार में आग लग गई थी और मैं उस समय कार के अंदर ही था.
पवनदीप ने कहा कि उनमें से एक ने मुझे बाहर निकाला. मुझे नहीं पता कि मैं कितनी देर अंदर रहा, लेकिन जब मेरी आंख खुली तो मैं कार से बाहर था और फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया. मेरे दोनों पैर और एक हाथ टूट गए थे. मैंने घर पर फोन करके अपने परिवार को आने को कहा और बस यही सोचा कि जल्द से जल्द इलाज करवा लूं और अब सब ठीक हो गया है.
खुद की रिकवरी पर बोले पवनदीप
इसके आगे पवनदीप ने अपनी रिकवरी पर बात की और कहा कि पहले महीने तो मैं एक तरफ से दूसरी तरफ हिल भी नहीं पा रहा था, लेकिन अब मैं थोड़ा-बहुत चल पा रहा हूं, जिससे मुझे खुशी होती है. इसने मुझे चलने-फिरने की असली कीमत का एहसास कराया है और जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए और पॉजिटिव रहना चाहिए.
पवनदीप ने कहा कि मैंने धीरे-धीरे चलना शुरू कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले महीने में मेरी स्पीड बढ़ जाएगी. इस हादसे के बाद मैं बिस्तर पर पड़ा रहा और जब मैं अपने घायल पैर के साथ मुंबई गया, तब भी मुझे एक और महीने तक बिना हिले-डुले रहना पड़ा. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मैं चलने लगा हूं और गिटार भी बजाने लगा हूं. मेरे हाथ में थोड़ी ताकत आ गई है, लेकिन उसे अभी और आराम की जरूरत है.