डेथ एनिवर्सरी पर Pawan Singh को सताई पहली पत्नी की याद, भावुक पोस्ट में उमड़ा दिल का दर्द
pawan singh को पहली पत्नी की याद
Pawan Singh Emotional Post: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों के चलते अक्सर ही चर्चा में छाए रहते हैं, लेकिन इस बार वो अपनी एक पोस्ट की वजह से चर्चा में आए हैं। पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है, एक्टर ने काफी इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके दिल का दर्द साफ झलक रहा है। पवन सिंह का यह पोस्ट कुछ समय में ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
यह भी पढ़ें: IIFA 2025 Jaipur: आईफा में दिखा ‘डाकू महाराज’ का ‘कसाई’, कहा- 34 साल में पहली बार..
पवन सिंह का इमोशनल पोस्ट (Pawan Singh Emotional Post)
पावर स्टार पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पत्नी दिवंगत नीलम सिंह की पुण्यतिथि पर उनको याद किया है और पोस्ट में उनके दिल का दिल उमड़ा है। पवन सिंह ने पहली पत्नी की फोटो शेयर की है, जिसके ऊपर लिखा है, 'स्व. नीलम देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपर्ण श्रद्धांजलि!'
पवन सिंह का छलका दर्द
पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फोटो के साथ एक नोट भी लिखा है, जिसमें उनका दर्द छलका पड़ा है। पावर स्टार ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन कि सबसे बड़ी छति...भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं…पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी…ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें।'
यूजर्स कर रहे पवन सिंह को ट्रोल
हालांकि पवन सिंह की इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,'भैया आप ज्योति भाभी को अपना लो अपना पास रखो और उने में नीलम भाभी को देखो और जिंदगी में खुश रहो', दूसरे ने लिखा, 'इंसान की एहमियत उसको खोने के बाद पता चलता है मिस यू भाभी।', तीसरे यूजर ने लिखा, 'इंसान की अहमियत खो देने के बाद होती है। बाकी जो पास है, उसकी कद्र नही है..!', एक और यूजर ने बोला, 'जो सामने है आप उसको कदर कर लो जो चला गया उसका लिए श्री हरि जी है।'
यह भी पढ़ें: 500 करोड़ पार करने वाली 2025 की पहली फिल्म बनी Chhaava, महज 22 दिन में बनाया रिकॉर्ड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.