TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Pawan Singh के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, 12 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेंड हो रहा ‘आरा के ओठलाली’

Pawan Singh New Song: पवन सिंह को भोजपुरी दुनिया में पावर स्टार कहते हैं और लोग उनकी फिल्में और गाने देखना काफी पसंद करते हैं। पवन सिंह का नया गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इस गाने ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।

pawan singh file photo
Pawan Singh New Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना 5 जनवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। महज कुछ दिनों में ही इस गाने ने साबित कर दिया है कि पवन सिंह भोजपुरी के रियल पावर स्टार हैं। पवन सिंह के न्यू सॉन्ग ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और यह गाना खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के ‘मिस्ट्री मैन’ ने तोड़ी चुप्पी, रिश्ते का सच किया रिवील

पवन सिंह का नया गाना (Pawan Singh New Song)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने अपने बर्थडे के दिन अपना नया सॉन्ग रिलीज किया था। इस गाने का टाइटल 'आरा के ओठलाली' है। सोशल मीडिया पर आते ही यह गाना ट्रेंड करने लगा है और लोग उस गाने को खूब पंसद कर रहे हैं। पवन सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज भी दी है और इसमें परफॉर्म भी किया है।

रोमांटिक अंदाज में दिखे पवन सिंह

इस गाने में पवन सिंह का धाकड़ अंदाज नहीं बल्कि रोमांटिक अवतार नजर आ रहा है। पवन के इस सॉन्ग को यूट्यूब चैनल ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ पर रिलीज किया है और गाने में पवन के साथ फीमेल सिंगर कल्पना पटवारी ने आवाज दी है। एक्ट्रेस सोनम मलिक के साथ पवन सिंह की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है। https://www.instagram.com/bhaipriyanshu999/p/DEaLwuSh8iF/

यूट्यूब पर गाने ने काटा बवाल (Pawan Singh New Song)

पवन सिंह के नए गाने 'आरा के ओठलाली' ने आते ही यूट्यूब पर बवाल काट दिया है और गाने को अब तक 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। यूट्यूब पर यह गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं।

बॉलीवुड में भी हुए फेमस

पवन सिंह को भोजपुरी दुनिया में पावर स्टार कहते हैं और लोग उनकी फिल्में और गाने देखना काफी पसंद करते हैं। भोजपुरी सिनेमा ही नहीं पवन सिंह ने बॉलीवुड में भी अपने नाम का डंका बजाया है। साल 2024 में पवन सिंह ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' में 'तू आई नहीं' गाना गाया था और यह गाना हर पार्टी की शान बन गया था। यह भी पढ़ें: 25 दिन में घटाया 16 किलो वजन, फिल्म के चक्कर में एक्टर ने ली खतरनाक डाइट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.