TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Chhath Puja Geet: ‘घाटे चलले मोदी नीतीश…’ छठ पर पवन सिंह के नए गाने ने मचाई धूम, मिले इतने व्यूज

Chhath Puja Geet: छठ महापर्व के बीच पावर स्टार पवन सिंह का छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग 'घाटे चलले मोदी नीतीश…' रिलीज हुआ है.

Pawan Singh Chhath Puja geet

Chhath Puja Geet: बिहार और पूर्वांचल यूपी में इस समय चारों तरफ छठ महापर्व का त्योहार मनाया जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो गई है. आज इस पर्व का दूसरा दिन है, जब सभी व्रत रखने वाले खरना करेंगे. एक तरफ इस पर्व की धूम मची हुई है. वहीं, इस बीच पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही इस समय यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. सिर्फ एक दिन में इस छठ गीत को मिलियन्स में व्यूज मिल गए है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा सॉन्ग

पवन सिंह के इस छठ स्पेशल भोजपुरी गाने के बोल 'घाटे चलले मोदी नीतीश…' (Ghate Chalale Modi Nitish) हैं. इस गाने को 25 अक्टूबर 2025 को ही रिलीज किया गया है. पवन सिंह का ये छठ गीत रिलीज होते ही वायरल हो गया. लोग इस गाने को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस समय भोजपुरी का ये छठ गीत यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेडिंग चार्ट पर 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, गाने को अब तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा सॉन्ग के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Satish Shah Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सतीश शाह, अंतिम संस्कार में उमड़ी सितारों की भीड़

क्या है सॉन्ग के वीडियो में?

छठ गीत 'घाटे चलले मोदी नीतीश…' के वीडियो में पवन सिंह छठ पर्व की तैयारी करते दिखते हैं. इस दौरान उनकी पत्नी उन्हें टीवी पर पीएम मोदी को छठ घाट पर जाते और पूजा करते हुए दिखाती है. इसके बाद पवन सिंह छठ पर्व की महानता बताते हुए गाना शुरू करते हैं. इस म्यूजिक वीडियो में जान्हवी मिश्रा ने पवन सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है. वीडियो में पवन सिंह और जान्हवी मिश्रा की जोड़ी कमाल की लग कर रही है.

एक दिन पहले ही रिलीज हुआ सॉन्ग

'घाटे चलले मोदी नीतीश…' गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं, इसके बोल अशोक श्योपुरी ने लिखे हैं. यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे इस गाने को Pawan Singh Official के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.