Wednesday, 12 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

पत्नी को मनाते दिखे पवन सिंह, बोले ‘दिलवा टूट जाई’, यूट्यूब पर 250 मिलियन बार देखा गया वीडियो

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा है, जिसे 250 मिलियन बार देखा गया है.

Pawan Singh Bhojpuri Song
पत्नी को मनाते दिखे पवन सिंह

Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसके पहले पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में थे. इस अपने बयानों के लिए छाने वाले पवन सिंह का एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा है. इसके अलावा फैंस पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने को पसंद भी कर रहे हैं. गाने में पवन अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर पवन के इस गाने को 250 मिलियन बार देखा गया है.

फैंस के बीच वायरल हुआ गाना

पवन सिंह के इस हिट भोजपुरी गाने का टाइटल ‘राजाजी के दिलवा टूट जाई’ है. 2 साल पहले रिलीज हुआ पवन सिंह का ये भोजपुरी सॉन्ग आजकल के शादियों वाले सीजन में काफी ज्यादा सुना जा रहा है. बारात के डीजे से लेकर संगीत के स्टेज तक पवन सिंह का ‘राजाजी के दिलवा’ बज रहा है और लोग उस पर नाच रहे हैं. शायद इसलिए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 289 मिलियन (28.9 करोड़) बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 58 मिनट की फिल्म में पिता को चाहिए नाजायज बेटे का दिल, क्लाइमैक्स में हुआ बहुत खून-खराबा

पत्नी को मनाते दिखे पवन सिंह

भोजपुरी गाने ‘राजाजी के दिलवा’ के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह घर के काम से परेशान अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस क्वीन सालिनी ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया. इसमें पवन सिंह को साउथ इंडियन ड्रेस में दिखाया गया है. वहीं, क्वीन सालिनी हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. गाने में पवन सिंह और क्वीन सालिनी की जोड़ी कमाल की लग रही है. इसके अलावा उनका डांस भी काफी अच्छा है. कुल मिलाकर ये गाना काफी एंटरटेनिंग है.

पवन सिंह और शिवानी सिंह का गाना

इस ‘राजाजी के दिलवा’ गाने को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने की लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखी थी. इस 3 मिनट 10 सेकेंड के गाने का म्यूजिक भी कमाल का है. ये गाना 2023 में DRS Music यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.

First published on: Nov 12, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.