Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा पावर स्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से बिहार चुनाव को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. इस चुनाव में NDA की जीत के बाद से ही पवन सिंह लगातार भाजपा के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. इस खुशी के माहौल के बीच पवन सिंह का एक सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग फिर से लोगों के बीच तहलका मचा रहा है. पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर 800 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
पवन सिंह का भोजपुरी सॉन्ग
पवन सिंह के इस सुपरहिट भोजपुरी गाने का टाइटल 'छलकता हमरो जवनिया' है. ये गाना आज 9 साल पहले रिलीज किया गया था और आज भी ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. पवन सिंह के इस गाने को सुनने के बाद कोई भी खुद को नाचने से नहीं रोक सकता है. यहीं कारण है कि लोगों के दिल से ये गाना उतर नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें: 19 साल की उम्र में रोशन किया था देश का नाम, 24 में बन गई थीं बिन ब्याही मां, पहचानिए कौन?
यूट्यूब पर मिले 800 मिलियन व्यूज
इस गाने को यूट्यूब पर दो बार अलग-अलग तरह से रिलीज किए जाने के बाद भी गाने को यूट्यूब पर 800 मिलियन व्यूज मिले हैं, जहां पहली रिलीज पर गाने को 699 मिलियन व्यूज मिले. वहीं, दूसरी बार रिलीज किए जाने पर गाने को 122 मिलियन बार देखा गया. दोनों बार के व्यूज मिलाकर ये आंकड़ा 821 मिलियन के पार पहुंच गया है.
काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी
पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज में गाए गये गए इस सॉन्ग में पावर स्टार के साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं. गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.