‘Hari Hara Veera Mallu’ के बहिष्कार की मांग पर पवन कल्याण ने दिया रिएक्शन, फैंस से बोले- ‘अगर आपमें हिम्मत है तो…’
Photo Credit- Social Media
पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल की ऐतिहासिक फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले इसका पेड प्रीमियर बुधवार को हुआ था। फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने भारत में ₹44.20 करोड़ की कमाई की है। पवन कल्याण ने हैदराबाद में फिल्म की सफलता को लेकर एक बैठक रखी और इस दौरान उन्होंने फिल्म के बहिष्कार की मांग पर भी बात की।
फिल्म के बहिष्कार की मांग और पवन कल्याण का रिएक्शन
फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने #BoycottHHVM और #DisasterHHVM जैसे हैशटैग चलाए। इन लोगों ने फिल्म का विरोध किया, जिसकी वजह राजनीतिक या निजी मानी जा रही है।
पवन कल्याण ने हैदराबाद में फिल्म की सफलता के मौके पर एक बैठक रखी। इसमें उन्होंने इस बहिष्कार पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि लोग फिल्म का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। अगर ऐसा करना है तो कीजिए। कई बार तो मुझे खुद लगता है कि मेरी फिल्में शायद रिलीज ही ना हों या नहीं चलेंगी। मैं तो नेल्लोर के एक छोटे से गांव से आया हूं और आज यहां तक पहुंचा हूं। मुझे नहीं पता कि मेरी असली कीमत क्या है, लेकिन जब लोग मेरी फिल्म का बहिष्कार करते हैं, तो कहीं न कहीं वो मेरी सफलता को ही दिखा रहे हैं। क्या ये भारत छोड़ो आंदोलन है? मैंने इससे कहीं ज्यादा मुश्किलें देखी हैं।
पवन ने अपने फैंस को क्या कहा?
पवन कल्याण ने अपने फैंस से अपील की कि वे फिल्म से जुड़ी नकारात्मक बातों से परेशान न हों। उन्होंने कहा कि आप सब इतने संवेदनशील क्यों हो जाते हो? मैं वो इंसान हूं जिस पर हमला हो रहा है, आप तो मस्त रहो। सोशल मीडिया पर हर बात को दिल से मत लगाओ। अगर हिम्मत है तो पलटवार करो, जैसे भी मुमकिन हो। इन सब नकारात्मक बातों को दिमाग से निकाल दो। पवन ने यह भी कहा कि ये फिल्म सिर्फ किसी एक व्यक्ति की नहीं है बल्कि ये हमारी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की बात करती है।
फिल्म की कहानी
'हरि हर वीरा मल्लू' एक डाकू वीरा मल्लू की कहानी है, जो कोहिनूर हीरे की तलाश में औरंगजेब से भिड़ता है। फिल्म रोमांचक मोड़ पर खत्म होती है, जिससे आगे की कहानी यानी सीक्वल की झलक मिलती है। इस सीक्वल की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। फिल्म का निर्देशन कृष ने किया है और बाद में ज्योति कृष्णा भी इसमें जुड़े। हालांकि, ज्योति इस प्रोजेक्ट से कुछ समय बाद बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ें- ‘Sarzameen’ पसंद आई? तो OTT पर देखें ये 5 और पॉलिटिकल थ्रिलर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.