TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

‘मुझे कोसने से…’ क्या होगा, एक्टर दर्शन-एक्ट्रेस पवित्रा की गिरफ्तारी पर बेटे-बेटी का छलका दर्द

Pavithra Gowda and Darshan Arrested in Murder Case: कन्नड़ स्टार दर्शन और पवित्रा गौड़ा की रेणुका स्वामी मर्डर केस में गिरफ्तारी के बाद, अब उनके बच्चों ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की क्लास लगाई है। चलिए जानें, क्या कहना है इन दोनों एक्टर्स के बच्चों का।

Pavithra Gowda and Darshan Arrested in Murder Case
Pavithra Gowda and Darshan Arrested in Murder Case: कन्नड़ सिनेमा के कंट्रोवर्शियल स्टार दर्शन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को रेणुका स्वामी के मर्डर के इल्जाम में हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया था। रेणुका स्वामी, पवित्रा का एक जबरदस्त फैन था, जो कि उन्हें काफी समय से तंग कर रहा था। अब इस स्टार जोड़ी दर्शन और पवित्रा के साथ उनके 13 साथियों पर रेणुका के मर्डर का आरोप लगा है, जिसके चलते बीते सप्ताह इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इन दोनों पवित्रा गौड़ा और दर्शन के बच्चे सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स का बचाव करते हुए दिखाईं दे रहे हैं, तो कहीं ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं, पवित्रा गौड़ा की बेटी खुशी गौड़ा और दर्शन के बेटे विनीश ने क्या लिखा इस बारे में।

खुशी गौड़ा

खुशी गौड़ा अपनी मां पवित्रा गौड़ा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर पहली बार सामने आई हैं। उन्होंने फादर्स डे पर अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आप मेरा सब कुछ हो। इसके बाद खुशी ने इंस्टा पर एक ओर स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा, स्ट्रांग रहो क्योंकि चीजें जल्दी ही ठीक होंगी। शायद अभी एक तूफान है लेकिन ये हमेशा नहीं रहेगा। [caption id="attachment_433877" align="aligncenter" ] Pavithra Gowda and Darshan Arrested in Murder Case[/caption]

विनीश ने लिखा

वहीं दूसरी ओर दर्शन के बेटे विनीश, जो कि 15 साल के हैं, ने अपने पिता दर्शन को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को फटकारते हुए लिखा, मेरे पिता के प्रति ऐसी खराब बातें और आपत्तिजनक बातें लिखने के लिए आप सभी का धन्यवाद। [caption id="attachment_433892" align="aligncenter" ] Pavithra Gowda and Darshan Arrested in Murder Case[/caption] आप लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा कि मैं 15 साल का बच्चा हूं। मेरी भावनाएं आहत हो सकती हैं। इस कठिन समय में जब मेरे पिताजी को सहारे की जरूरत है तो आपने गलत बातें कहना शुरू कर दिया। क्या उन्हें ट्रोल करने या मुझे कोसने से आपका नजरिया बदल जाएगा?

क्या है मामला

आपको बता दें, पवित्रा को चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका स्वामी, जो की 33 साल के थे और उनकी पहली एनिवर्सरी वेडिंग एनिवर्सरी आने वाली थी, की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस हत्या में कन्नड़ एक्टर दर्शन और उनके 13 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर दर्शन और पवित्रा गौड़ा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं।

क्या हुआ रेणुका स्वामी के साथ

रेणुका स्वामी 8 जून 2024 को बेंगलुरु के सुमनहल्ली ब्रिज पर डेड पाए गए। रेणुका अपोलो फार्मेसी ब्रांच में काम करते थे और रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि रेणुका पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजते थे। यहां तक कि वे पवित्रा को अपने प्राइवेट पार्ट की फोटो तक भेजा करते थे। ऐसे में नाराज होकर रेणुका स्वामी की हत्या कर दी गई। कथित तौर पर उनकी बॉडी को बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में नहर में फेंक दिया गया था। आठ आरोपियों ने दावा किया है कि रेणुका स्वामी पर हमले के दौरान दर्शन वहां मौजूद थे। ये भी पढ़ें: Jio Cinema के रियलिटी शो में कैमरे के सामने इंटीमेट हुए कंटेस्टेंट, मेकर्स को काटने पड़े सीन 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.