Pati-Patni Aur Panga: जियोहॉटस्टार और कलर्स पर शुरु हुए नए-नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ शुरू होते ही पॉपुलर हो गया है। इस शो में टीवी से लेकर फिल्मों तक के सेलिब्रिटी कपल एक साथ नजर आ रहे हैं। इस शो में इन सेलिब्रिटी कपल के रिश्तों का रियलिटी चेक किया जा रहा है। इस शो के अब तक कुल 3 एपिसोड रिलीज हो गए हैं। शो का तीसरा एपिसोड शनिवार को रिलीज किया गया। यहां सेलिब्रेटी कपल्स से कई अलग-अलग टास्क करवाए गए। इस बीच एक टास्क के दौरान गुरमीत चौधरी को पत्नी देबिना बेनर्जी पर खूब प्यार आया और उन्होंने सबके सामने देबिना के पैर छुए और उन्हें गले लगाया।
2 बार हो चुकी है शादी
दरअसल, शो के होस्ट मनुव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे ने शो के सेलिब्रिटी कपल को एक खास चैलेंज दिया, जिसमें सेलिब्रिटी कपल को एक-दूसरे को वरमाला पहनाने का टास्क दिया गया। इसके लिए स्टेज पर सबसे पहले गुरमीत चौधरी और देबिना पहुंचे। इस दौरान देबिना ने बताया कि वह गुरमीत के साथ तीसरी बार वरमाला पहनाने की रस्म कर रही हैं। देबिना ने आगे बताया कि गुरमीत और उनकी 2 बार शादी हो चुकी है।
गुपचुप तरीके से शादी
अपनी शादी के बारे में बताते हुए देबिना ने कहा कि जब वह साउथ फिल्मों में काम कर रही थी, तब साल 2006 में उन्होंने और गुरमीत ने गुपचुप तरीके से शादी की थी। देबिना ने बताया कि उस समय गुरमीत उन्हें एक मंदिर में ले गए, जहां तीन दोस्तों और 5 पुजारियों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की थी। लेकिन इसके बारे में उनके मम्मी-पापा को कुछ पता नहीं था। देबिना ने कहा कि इस शादी के 5 साल बाद उन्होंने दोबारा शादी धूमधाम से की।
यह भी पढ़ें: आमिर खान का Sitaare Zameen Par को लेकर बड़ा खुलासा, बजट को लेकर कही ये बात
गुरमीत ने देबिना के पैर छुए
इसके बाद होस्ट सोनाली बेंद्रे ने पूछा कि क्या सच में देबिना के पापा-मम्मी को 5 साल बिल्कुल पता नहीं चला कि उनकी शादी हो गई। इस पर देबिना ने कहा कि वह उस समय सिर्फ भगवान से सिर्फ एक दुआ मांगती थी कि गुरमीत अपने करियर में सफल हो जाए ताकि वह अपने पैरेंट्स को उसके बारे में बता सकें। उनकी दुआओं ने काम किया और गुरमीत ने वह कर दिखाया, जो करना चाह रहे थे। इस पर गुरमीत ने भावुक होकर देबिना को गले लगाया और सबसे सामने उसके पैर छुए।