---विज्ञापन---

‘लाइफ और परिवार की वैल्यू आई समझ…’, एक्सीडेंट के बाद ‘खोसला का घोसला’ फेम एक्टर हुए इमोशनल

Parvin Dabas Road Accident: परवीन डबास ने सड़क हादसे के बाद अब हॉस्पिटल से घर वापस आ चुके हैं। एक्टर ने अपनी फैमिली और लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में बात की। आइए आपको भी बताते हैं एक्सीडेंट के बाद एक्टर का हाल कैसा हो गया था।

Parvin Dabas Road Accident: ‘खोसला का घोसला’ और ‘माइ नेम इज खान’ फेम एक्टर परवीन डबास अपने कार एक्सीडेंट को याद करते हुए इमोशनल हो गए। परवीन ने एक इंटरव्यू में अपने एक्सीडेंट को लेकर बात की है। एक्टर ने बताया कि कैसे उनका परिवार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा रहा। परवीन ने सड़क हादसे को याद करते हुए कहा कि लाइफ और परिवार की वैल्यू समझ आ गई है। एक्टर 21 सितंबर को बांद्रा में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे।

First published on: Sep 29, 2024 08:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.