South Indian Hindi Dubbed Movie: भारत में मनोरंजन की दुनिया बहुत बड़ी है. यहां हर साल अलग-अलग जॉनर में हजारों फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी होती हैं कि लोगों के दिलों को जीत लेती हैं. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो जनता के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. फिल्म में आपको इंसान के अंदर का राक्षस देखने को मिलेगा, जिसमें इगो और गुस्सा कूट-कूट कर भरा है. इस फिल्म की कहानी इतनी शानदार है कि इसे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
क्या हैं फिल्म का नाम?
आपका इंतजार खत्म करते हुए बता दें कि हम फिल्म 'पार्किंग' की बात कर रहे हैं. यह एक तमिल भाषा की थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. राई का पहाड़ कैसे बनता है, वो इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. इसके साथ ही मूवी में यह भी दिखाया गया है कि इंसान के अंदर इगो और गुस्से के रूप में छिपा बैठा राक्षस कितना घातक हो सकता है. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसका कोई हीरो और विलेन नहीं है.
यह भी पढ़ें: 3 एपिसोड की इस सीरीज में दिखा Ind vs Pak मैच का सफर, इस OTT पर करें बिंज वॉच
क्या कहती है मूवी की कहानी?
फिल्म की शुरुआत में ईश्वर (हरीश कल्याण) एक खाली घर देखकर फाइनल करता है. कुछ दिन बाद वो उस घर में अपनी पत्नी आरती (इंधुजा रविचंद्रन) के साथ शिफ्ट हो जाता है. ईश्वर और आरती ने घर से भागकर शादी की थी और अब आरती प्रेग्नेंट होती है. ईश्वर और आरती जिस घर में शिफ्ट होते हैं, उसके नीचे वाले फ्लोर पर एक और परिवार रहता है, जो पिछले 10 सालों से यहीं रह रहा है. नए पड़ोसी होने के नाते ईश्वर और आरती उनसे मिलने जाते हैं. शुरुआत में दोनों हंसी-खुशी रहते हैं, लेकिन फिर एक दिन ईश्वर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के लिए एक कार लेकर आता है, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच पार्किंग प्लेस को लेकर एक विवाद हो जाता है, जो देखते ही देखते इतना बढ़ जाता है कि मामला एक-दूसरे की जान लेने तक पहुंच जाता है.
फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड
इस बेहतरीन तमिल फिल्म को उसी नाम से हिंदी में भी डब किया गया है. इस फिल्म को जियोहॉटस्टार पर हिंदी में देख सकते हैं. 2 घंटे 7 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है। साल 2023 में रिलीज हुई इस मूवी को बेस्ट तमिल फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है.