Mission Impossible एक्टर ने Paris Olympics के समापन समारोह में दिखाए हैरतअंगेज स्टंट, देखें वायरल Video
इंमेज क्रेडिट: Social Media
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Tom Cruise Stunt: 26 जुलाई से शुरू हुए पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024 ) का समापन 11 अगस्त 2024 (Paris Olympics 2024 Closing Ceremony) को हो गया। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए सेलिब्रिटीज ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का दिल जीता और इस रात में चार चांद लगा दिए। वैसे तो सभी ने अपने-अपने अंदाज में इस कार्यक्रम को शानदार बनाया, लेकिन बाद टॉम क्रूज (Tom Cruise) की हो तो उन्होंने तो अपने स्टंट से सभी को हैरान कर दिया। टॉम न सिर्फ अपनी गजब की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने स्टंट से भी सभी को दंग कर देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में किया। एक्टर के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके स्टंट देख आप भी दंग रह जाएंगे।
टॉम क्रूज के हाथों सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
टॉम क्रूज किसी पहचान के मोहताज तो हैं नहीं। 26 जुलाई से शुरू हुए पेरिस ओलंपिक 2024 का बीते दिन समापन हो गया है। इस दौरान सिमोन बाइल्स और लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने क्रूज को झंडा दिया, ताकि वो इसे अमेरिका वापस ले जा सकें।
इससे ये कंफर्म हो गया है कि आने वाले समय में यानी साल 2028 में ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होगा। इस बात से अमेरिका वाले खुश हैं। क्रूज़ ने एक्स पर लिखा, 'धन्यवाद, पेरिस! अब एलए के लिए रवाना हो रहा हूं।' दरअसल पहले से रिकॉर्ड की गई क्लिप में, क्रूज शहर से होते हुए विमान में चढ़ते हैं और फिर लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड साइन के टॉप पर पहुंचते हैं, जिसे अब ओलंपिक रिंग्स दिखाने के लिए तैयार किया गया था।
यह भी पढ़ें: किसिंग-इंटीमेट सीन बने फिल्म के लिए मुसीबत
जान जोखिम में डाल किया स्टंट
टॉम क्रूज अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं। वो हॉलीवुड के टॉप मोस्ट स्टार्स में से एक हैं जिनकी गजब की फैन फॉलोइंग है। बीते दिन पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में टॉम ने अपने हैरतअंगेज स्टंट से इवेंट में चार चांद लगा दिए। हालांकि टॉम को खतरनाक स्टंट करने के लिए जाना जाता है जो उन्होंने बीते दिन एक बार फिर से करके दिखाए।
हवाई जहाज से किया खतरनाक स्टंट
टॉम क्रूज ने हवाई जहाज से स्टंट किया। इसके बाद वो बाइक से भी स्टंट करते नजर आए आप देख सकते हैं कि कैसे वो एक बाइक पर बैठे हैं और उनके पीछे ओलंपिक का ध्वज लहरा रहा है। वो तूफान की स्पीड में बाइक को चलाते हैं और बाइक समेत हवाई जहाज में घुस जाते हैं।
इसके बाद फुल तैयारी के साथ हवाई जहाज से छलांग लगा देते हैं जिसके बाद साल 2028 के ओलंपिक का लॉस एंजिल्स में होने का संकेत देते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप रूमर्स पर लगा फुल स्टॉप, हाथों में हाथ डाले देर रात स्पॉट हुआ ये पॉपुलर स्टार कपल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.