TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Parineeti Chopra की जिंदगी में आया सैलाब? cryptic post शेयर कर बोलीं- ‘जीवन सीमित है’

Parineeti Chopra shared cryptic post: परिणीति चोपड़ा ने बीते साल ही आम आदमी के नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लिए, अभी शादी को 10 महीने भी नहीं हुए कि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक वीडियो और कैप्शन शेयर किया है...

इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
Parineeti Chopra Shared Cryptic Post: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 24 सितंबर 2023 को आम आदमी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी की थी। अभी शादी को 10 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं कि अभिनेत्री के चेहरे पर दुख दिखाई देने लगा है। दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उनका उदास चेहरा फैंस की चिंता बढ़ा रहा है। साथ ही उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है जिसे पढ़ कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, और ना लिखा है कि उनकी लाइफ में कोई परेशानी है। आइए आपको भी दिखा देते हैं उस पोस्ट और क्रिप्टिक पोस्ट को...

शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो एक नाव पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके फेस पर उदासी के बादल दिखाई दे रहे हैं जो कहीं ना कहीं चेहरे के नूर को फीका कर रहे हैं। अभिनेत्री ने वीडियो के साथ एक क्रिप्टिक पोस्ट भी डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है-  'इस महीने, मैंने कुछ समय रुक कर जीवन पर विचार किया और इसने मेरे विश्वास को दोहराया है: मानसिकता ही सब कुछ है... महत्वहीन चीजों को महत्व न दें। एक भी सेकंड बर्बाद मत करो। जिंदगी एक टिक-टिक करती घड़ी है...हर पल आपकी पसंद का होना चाहिए। दूसरों को खुश करने के लिए जीना बंद करें! जब आप दूसरों की राय से डरते हैं, तो आप अपना जीवन जीना बंद कर देते हैं। और आपके आखिरी दिन पर इससे बड़ा कोई पछतावा नहीं होगा।

एक्ट्रेस ने किन लोगों को बताया जहरीला

एक्ट्रेस ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट में आगे लोगों को नसीहत देते हुए लिखा- अपने लोगों को खोजें, गोत्र का मतलब अपने करीबियों से है। उन्होंने आगे लिखा- जहरीले लोगों को अपनी लाइफ से बाहर निकालो दुनिया क्या सोचेगी इसकी परवाह करना बंद करें। खुद को और अपने लोगों को खुश रखें...चीज़ों के प्रति अपनी प्रतिक्रियाएं बदलें। यही ख़ुशी की कुंजी है। जीवन सीमित है।

इंस्टा स्टोरी में भी दिखा दुख

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ क्रिप्टिक पोस्ट तो लिखा ही है साथ में एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की जिसे देख कहीं ना कहीं ये लगने लगा है कि पर परेशान है। उन्होंने अपनी इंस्टा पर जो स्टोरी शेयर की है वो दरअसल एक किताब की लाइन है जिसमें लिखा है- 'एक ही साल को 75 बार जीकर इसे जिंदगी कहना बंद करो'।

लोग कर रहे कमेंट्स

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने अपने कमेंट्स देने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- शादी के बस कुछ ही महीनों में.. आत्मचिंतन! दूसरे ने लिखा- हो गई लड़ाई। तीसरे ने लिखा क्या इसका मतलब यह है कि आप ट्रोल्स को नजरअंदाज कर देंगे और गाना जारी रखेंगे?? आपने कहा था कि आप अपने दूसरे करियर के रूप में गंभीरता से गायन करने जा रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि आपने रचनात्मक आलोचनाओं की तुलना में ट्रोल और नफरत पर अधिक ध्यान क्यों दिया। ऐसे ही बहुत से कमेंट्स आए हैं। यह भी पढ़ें: कैमरे के आगे बकवास करके गया बाप… अरमान ने किया विशाल के पिता के बारे में भद्दा कमेंट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.