Parineeti Chopra is Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाने वाले परिणीति और राघव के छोटे से परिवार में अब एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली है। दरअसल, परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं और जल्दी ही मां बनने वाली हैं। परिणीति और राघव ने खुद फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ बांटी है।
सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज
परिणीति और राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर करके फैंस को ये खुशखबरी दी है। जिसमें से एक तस्वीर में एक प्यारा क्रीम केक है, जिसके ऊपर 1+1=3 लिखा हुआ है, साथ ही छोटे-छोटे से बच्चे के पैर के निशान बने हुए हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में परिणीति और राघव एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए पार्क में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा कि 'हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर… बहुत सारा आशीर्वाद।'
यह भी पढ़ें: ‘दिव्यांगों पर मजाक बर्दाश्त नहीं…’, Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
फैंस ने बरसाया प्यार
वहीं इस पोस्ट में फैंस ने परिणीति और राघव को कमेंट में खूब बधाइयां दी। जैसे एक यूजर ने लिखा कि 'बहुत बधाई हो।' एक दूसरे यूजर ने कहा कि 'वाह, क्या बात है।' तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो।' राघव और परिणीति की इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा के शो में भी राघव और परिणीति ने इसका हिंट दिया था।