ऑस्कर विनिंग फिल्म के एक्टर की संदिग्ध हालात में हुई मौत, कार में मिला शव
Lee Sun Gyun Death
Lee Sun Gyun Death: ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' से दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर ली सन क्युन अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिससे परिवार से लेकर इंडस्ट्री तक को गहरा झटका लगा है। फेमस कोरिया टाइम्स की मानें तो सेंट्रल सोल के पार्क में खड़ी कार से एक्टर का शव बरामद किया गया है और शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला लगता है। फिलहाल फैंस इस खबर से सदमे में हैं।
ली सन क्युन की संदिग्ध मौत (Lee Sun Gyun Death)
वर्ल्डवाइड फेम पाने वाली फिल्म 'पैरासाइट' के एक्टर ली सन क्युन की मौत के बाद जो चौंकाने वाली खबर सामने आई है वो ये कि एक्टर को को एक दिन पहले ही ड्रग एब्यूज केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस पूछताछ के दौरान एक्टर ने किसी भी तरह की ड्रग के सेवन से इंकार किया था और उसके ठीक एक दिन बाद ही एक्टर की मौत हो गई है।
सुसाइड का है मामला
लोकल पुलिस की मानें तो शुरुआती तौर पर ये सुसाइड का मामला लगता है। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस के पास एक महिला का फोन आया जिसने बताया कि उनके पति घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर कहीं चले गए हैं। इसके बाद आगे की पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि ली सन क्युन हैं। इसके बाद उनकी कार में उन्हें बेहोश पाया गया जिसके बाद पुलिस उन्हें हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टरों की टीम ने एक्टर की मौत की पुष्टि की।
मौत से गहराया मामला
जानकारी के लिए बता दें कि ड्रग के मामले में ली सन क्युन से अबतक तीन बार पूछताछ की जा चुकी थी और इस मामले में जांच भी चल रही थी। हालांकि हर बार एक्टर ने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए किसी भी ड्रग के सेवन से इंकार किया था। अब उनकी मौत से यह मामला और गंभीर हो गया है।
कमाया खूब नाम
बात करें करियर की तो म्यूजिक थिएटर से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले ली सन क्युन ने अपने करियर में कई फिल्मों में साइड से लेकर लीड रोल तक की भूमिका निभाई है। साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पैरासाइट से वो वर्ल्डवाइड फेमस हो गए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.