Param Sundari’ X Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी आज 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हो गई थी जिसमें इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि ये फिल्म पहले दिन सिंगल डिजिट से ओपनिंग लेगी। इस बीच दर्शकों ने परम सुंदरी का फर्स्ट डे फर्स्ट कलेक्शन देखने के बाद अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि दर्शकों की उम्मीदों पर सिद्धार्थ-जाह्नवी की फिल्म कितनी उतरी है?
फिल्म पर ऑडियंस की क्या है राय?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों के पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे पर्सनली लगता है कि परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। ये मुझे पसंद आई है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'परम सुंदरी ग्लैमर, इमोशन और मनोरंजन का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। फर्स्ट हाफ आकर्षक संगीत के साथ मनोरंजक है, जबकि सेकंड हाफ नाटकीयता को और बढ़ाता है। अभिनय दमदार है, खासकर मुख्य कलाकार। दर्शकों के लिए एक पैसा वसूल फिल्म।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'परम सुंदरी में जाह्नवी कपूर का किरदार कहता है, दिमाग का नारियल खाली हो गया और दिल ताड़ी पर के नाच रहा है।'
चौथे यूजर ने लिखा, 'एक खूबसूरत प्रेम कहानी वाली एक साफ-सुथरी पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में स्टाइलिश और सौम्य दिखते हैं और हर दृश्य में चमकते हैं। जाह्नवी कपूर ने अब तक का अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया है और वास्तव में फिल्म में सुंदरी दिखती हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'परम सुंदरी का पहला भाग मेरे लिए सब कुछ है। सिड-जाह्नवी के एंट्री सीन, उनकी केमिस्ट्री, गाने, बीजीएम OMFG जुनूनी।'
परम सुंदरी के बारे में
कुल मिलाकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को लोग फील गुड वाली फिल्म बता रहे हैं। इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नॉर्थ और साउथ की रोमांटिक कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari BO Prediction: क्या परम और सुंदरी की प्रेम-कहानी जीतेगी दर्शकों का दिल? देखें प्रिडिक्शन