Param Sundari vs. Lokah Chapter 1 Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। लेकिन इस फिल्म की कमाई समय के साथ लगातार गिरती जा रही है। वहीं, मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' रिलीज के 8वें दिन भी लगातार कमाई कर रही है। फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिल रही है। चलिए आपको बताते हैं कि जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' और 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' ने अब तक कितनी कमाई की है।
'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' कमाई जारी
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1- चंद्रा' ने बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का ये कलेक्शन 5वें, 6वें और 7वें दिन के मुकाबले काफी अच्छा है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 54.35 करोड़ का व्यापार कर लिया है। इसकी मलयालम ऑक्यूपेंसी कुल 53.48% रही, जिसमें सुबह के शो में 45.57%, दोपहर के शो में 53.62%, शाम के शो में 55.58%, और रात के शो में 59.14% रही। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार रहा है।
'परम सुंदरी' की कमाई में आई गिरावट
सिद्धार्थ मल्हौत्रा और जान्हवी कपूर की रोम-कॉम फिल्म 'परम सुंदरी' ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 39.85 करोड़ की कमाई की है। वहीं, फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.12% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.59%, दोपहर के शो में 9.71%, शाम के शो में 8.71%, और रात के शो में 10.48% रहा।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 में वायलेंस का ओवरडोज मेकर्स को पड़ा महंगा, CBFC ने 23 सीन पर चला दी कैंची