Sidharth Malhotra-Janhvi Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। दाेनों की फिल्म कल 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले दोनों मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल पहुंचे जहां उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता के लिए गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस बीच जाह्नवी और सिद्धार्थ पंडाल की भीड़ में फंस गए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ भीड़ से एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस फुल पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी है। दूसरी ओर सिद्धार्थ ने पिंक रंग का कुर्ता पहना हुआ है। दोनों ही गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गुरुवार को मुंबई के फेमस लालबागचा राजा पंडाल में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Param Sundari Advance Booking: 24 घंटे में चला परम और सुंदरी का जादू, जानें कितनी हुई कमाई?
भीड़ में अनकंर्फटेबल दिखीं जाह्नवी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडाल में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है, जिसके बीच में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा फंसे हुए हैं। एक्टर थोड़े से चिल दिख रहे हैं लेकिन जाह्नवी के एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि वह बेहद डरी हुई हैं। भीड़ में वह काफी परेशान नजर आ रही हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने उन्हें भीड़ से प्रोटेक्ट किया हुआ है।
कल रिलीज हो रही परम सुंदरी
जाहिर है कि लालबागचा राजा पंडाल में हर साल काफी ज्यादा संख्या में भीड़ उमड़ती है। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पंडाल में पहुंचे है, जहां उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी की बात करें तो ये कल शुक्रवार को थिएटरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ ने दिल्ली के लड़के परम का किरदार निभाया है, जबकि जाह्नवी साउथ की लड़की के किरदार में हैं।