TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Param Sundari ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, सिद्धार्थ ने तोड़ा अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड

Param Sundari Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाया है? यहां देखें कलेक्शन रिपोर्ट…

Photo Credit- Social Media

Param Sundari Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज फिल्म का दूसरा दिन है और इसी के साथ फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आ गया है। पहले दिन के मुताबिक दूसरे दिन परम सुंदरी ने अपने वीकेंड के मौके पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं कि इसने दूसरे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?

परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी फिल्म परम सुंदरी ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन यानी ज्यादा कारोबार किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं आज शनिवार को इसने खबर लिखे जाने तक 8.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ परम सुंदरी का टोटल कलेक्शन 15.54 करोड़ रुपये हो गया है।

सिद्धार्थ ने तोड़ा अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सुंदरी के जरिए अपनी पिछली रिलीज कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो ​एक्टर की पिछली फिल्मों हंसी तो फंसी (4.65 करोड़), कपूर एंड सन्स (6.85 करोड़), बार बार देखो (6.81 करोड़), मरजावां (7.03 करोड़), इत्तेफाक (4.05 करोड़), जबरिया जोड़ी (2.70 करोड़) और योद्धा (4.25 करोड़) से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Param Sundari Review: ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी की याद दिलाती है ‘परम सुंदरी’, पढ़ें रिव्यू

परम सुंदरी के बारे में

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी दिल्ली और साउथ की लव स्टोरी पर फिल्माई गई है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली के लड़के का किरदार प्ले किया है, जबकि जाह्नवी कपूर ने तमिल-मलयाली लड़की का किरदार प्ले किया है। फिल्म के गानों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.