Param Sundari Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म परम सुंदरी की रिलीज में सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं। मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इसी के साथ फिल्म ने देशभर में अपने टिकट बेचने शुरू कर दिए हैं। 24 घंटों के अंदर जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि परम सुंदरी पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग ले सकती है। आइए एक नजर डालते हैं इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर…
परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म परम सुंदरी ने 24 घंटों के अंदर 10 हजार के करीब टिकटों की बिक्री कर दी है। शुरुआती दौर के हिसाब से देखा जाए तो ट्रेलर को जैसा रिस्पॉन्स मिला था उस हिसाब से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी रफ्तार पकड़ी है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेड एक्सपर्ट का अनुमान है कि ये परम सुंदरी पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये से ओपनिंग ले सकती है।
दो दिन में बढ़ सकता है कलेक्शन
वैसे आपको बता दें कि परम सुंदरी की रिलीज में फिलहाल अभी दो दिन का समय बाकी है। ऐसे में इसे एडवांस बुकिंग में और अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की पूरी उम्मीद है। डबल डिजिट में कमाई करते हुए जाह्नवी और सिद्धार्थ की फिल्म मेकर्स का पूरा बजट वसूलने में कामयाब हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Coolie ने तोड़ा Chhaava और PS1 का रिकॉर्ड, बन गई दूसरी सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्म
CBFC ने परम सुंदरी को किया पास
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को CBFC ने U/A 13+ सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दे दी है। फिल्म में बिना कोई कट लगाए इसे पास किया गया है। हालांकि कुछ शब्दों जैसे ब्लडी, फादर और चर्च को म्यूट करने के लिए कहा गया है। जाहिर है कि परम सुंदरी में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ्रेश जोड़ी पहली बार दर्शकों के सामने आ रही है। देखना होगा कि फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?