TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

इतने करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़ गए पंकज उधास, ‘चिट्ठी आई है’ गजल से मिली थी शोहरत

Pankaj Udhas Net Worth: 72 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए गजल सम्राट पंकज उधास अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं।

Pankaj Udhas Net Worth
Pankaj Udhas Net Worth: गजल सम्राट पंकज उधास (Pankaj Udhas)ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर के परिवार ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर उनकी मौत की पुष्टि की है। वेटरन गजल गायक ने काफी मेहनत से अपनी खास पहचान बनाई थी। दुनिया छोड़ चुके पंकज उधास करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे।

बेटी ने दी मौत की जानकारी (Pankaj Udhas Net Worth)

पंकज उधास के निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने 26 फरवरी 2024 की सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वो लंबे समय से बीमार थे, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी बेटी की पोस्ट के सामने आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और फैंस अपने फेवरेट सिंगर की मौत पर दुख जता रहे हैं।

पंकज उधास की पहली कमाई

सिनेमा की दुनिया में गजल सम्राट कहलाने वाले पंकज उधास भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन अपनी गजलों के जरिए वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। बता दें कि पंकज उधास ने अपनी सिंगिग करियर की शुरुआत एक कार्यक्रम से की थी। उस इवेंट में उन्होंने भाई के 'ए वतन के लोगो' गाने के साथ दी थी। तब उन्हें इवेंट के तौर पर सिर्फ 51 रुपये मिले थे। यह भी पढ़ें: गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन

पंकज उधास की नेटवर्थ (Pankaj Udhas Net Worth)

'चिट्ठी आई है' गजल से शोहरत हासिल करने वाले पंकज उधास के अचानक चले जाने से उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि 51 रुपये से शुरुआत करने वाले गजल गायक पंकज उधास अपने पीछे परिवार के लिए अच्छी-खासी संपत्ति छोड़ गए हैं। लाइव परफॉर्मेंस और यूट्यूब चैनल से उनकी काफी अच्छी कमाई होती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज उधास 24 से 25 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.