TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Hera Pheri 3 में परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी? बोले- ‘कुछ ऐसा है जो मैंने…’

Pankaj Tripathi On Hera Pheri 3: पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की जगह लेने के बारे में खुलकर बात की। सोशल मीडिया पर फैंस ये सुझाव दे रहे हैं कि पंकज को इस रोल में कास्ट करना चाहिए, चलिए जानते हैं कि इस बारे में एक्टर का क्या कहना है।

Pankaj Tripathi
Pankaj Tripathi On Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' को लेकर जब से ये खबर आई है कि परेश रावल फिल्म से बाहर हो गए हैं, तभी से फैंस परेशान हैं कि अब बाबू भैया के रोल में कौन नजर आएगा। अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी और परेश रावल ने 'हेरा फेरी' के दोनों पार्ट्स में काम किया है और उनको दर्शकों से खूब प्यार भी मिला है। इस खबर के बाद फैंस ने कई एक्टर्स के नाम के सुझाव भी दिए हैं, जिसमें एक नाम पंकज त्रिपाठी का भी है। मगर क्या कालीनभैया 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की जगह लेंगे? पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है, आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है। यह भी पढ़ें: अजय देवगन की हिरोइन ने पर्सनल लाइफ को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे, तलाक, डिप्रेशन और प्रेग्नेंसी पर भी की बात

'हेरा फेरा 3' करने पर बोले पंकज त्रिपाठी

दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 को लेकर बात की। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग ये सुझाव दे रहे हैं कि आपको हेरा फेरी 3 में कास्ट किया जाना चाहिए, तो इस पर आपका क्या कहना है? इस सवाल पर एक्टर ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जो मैंने भी सुना और पढ़ा है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता।'

परेश रावल को रिप्लेस करेंगे पंकज?

हेरा फेरी 3 के बारे में बोलते हुए उन्होंने परेश रावल के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'परेश जी एक बेहतरीन एक्टर हैं। मैं उनके सामने ज़ीरो हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस रोल के लिए सही इंसान हूं।' भले ही पंकज ने खुद को बाबू भैया के रोल के लिए परफेक्ट नहीं बताया है, मगर इंटरनेट पर तमाम लोगों का कहना है कि वो ही इस रोल के लिए परेश रावल के बाद सही चॉइस होंगे।

11 लाख रुपये मिली थी फीस 

बताया जा है कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के जरिए परेश रावल को फिल्म के लिए 11 लाख रुपये फीस दी गई थी। कहा जा रहा है कि कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बाद परेश रावल ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया। ऐसे में अक्षय कुमार की टीम ने परेश रावल को एक लीगल नोटिस भेजा है और 25 करोड़ रुपये का हर्जाना भी ठोका है। यह भी पढ़ें: KBC का बदलेगा होस्ट! क्या अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करेंगे सलमान खान?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.