Main Atal Hoon Trailer: ‘मैं अटल हूं’ का दमदार ट्रेलर जारी, अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में पंकज त्रिपाठी ने जीता दिल
Main Atal Hoon Trailer: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की मचअवेटेड फिल्म 'मैं अटल हूं' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक्टर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें- क्या Dunki से चमकेगी विक्की कौशल की किस्मत? पहली बार बनी शाहरुख खान के साथ जोड़ी
अटल बिहारी बाजपेयी के संघर्ष की गाथा
जारी किया गया 3 मिनट 37 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी दमदार है। फिल्म में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका में पंकज काफी जंच रहे हैं। फिल्म उनके जीवन और राजनीति संघर्षों पर आधारित है। ट्रेलर में उनके जीवन की यात्रा को बखूबी दिखाया गया है।
'दलों के दलदल में कमल खिलाना है'
पकंज त्रिपाठी की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ट्रेलर में जिस तरह से उन्होंने डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन दिए है वो काफी सराहनीय है। ट्रेलर में आप देखेंगे कि पंकज त्रिपाठी 'दलों के दलदल में कमल खिलाना है' डायलॉग बोल रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका किरदार पर्दे पर अटल बिहारी बाजपेयी के चरित्र को उजागर कर रहा है।
'मिर्जापुर 3' में आएंगे नजर
पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करे तो अभिनेता 'मैं अटल हूं' के अलावा पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में भी नजर आने वाले हैं। उनकी इस मच अवेटेड सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी दर्शक पंकज त्रिपाठी को कालिन भईया के किरदार में एक बार फिर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.