Panchayat Season 4: ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट रिवील, Prime Video पर इस दिन होगी स्ट्रीम
Panchayat
Panchayat Season 4 Release Date:पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! प्राइम वीडियो ने आखिरकार पंचायत सीजन 4 का ऐलान कर दिया है। 2020 में शुरू हुई इस प्यारी सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में ये खास तोहफा मिला है। 2 जुलाई से पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं करते स्टार्स? भाईजान ने खुद दे डाला जवाब
पंचायत को हुए 5 साल
तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है। इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया। अब सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की दुनिया को दर्शकों के ज्यादा करीब ले आएंगे।
पंचायत की कहानी
पंचायत एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अभिषेक की कहानी दिखाता है। अभिषेक, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, कम जॉब ऑप्शंस की वजह से यूपी के एक दूर-दराज गांव में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी पकड़ लेता है। अब आने वाले सीजन में देखिए कैसे अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे लोग नई चुनौतियों से जूझते हैं और मजेदार किस्सों में उलझते नज़र आएंगे।
पंचायत सीजन 4 में स्टारकास्ट
पंचायत सीजन 4 में वही पसंदीदा स्टारकास्ट वापस लौट रही है, जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं। पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, जबकि चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है। निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने बॉडी पर बनवाया ये नया टैटू , लेटेस्ट पोस्ट में शेयर की तस्वीर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.