TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Mirzapur The Film में दिखेंगे ‘पंचायत’ के सचिव जी, रवि किशन भी देंगे साथ?

Mirzapur The Film: 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार और एक्टर रवि किशन भी अब 'मिर्जापुर द फिल्म का हिस्सा होंगे। इन दोनों की 'मिर्जापुर' में एंट्री की खबर मिली है।

'मिर्जापुर द फिल्म' पर आया अपडेट। (Photo Credit- Social Media)

Mirzapur The Film: 'मिर्जापुर' पर फिल्म बनने वाली है। 29 अक्टूबर 2024 में 'मिर्जापुर द फिल्म' का अनाउंसमेंट हुआ था और इसके बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। हालांकि, इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है और मेकर्स 'मिर्जापुर द फिल्म' से जुड़ी सभी डिटेल्स को फिलहाल सीक्रेट रखना चाहते हैं। इसी बीच अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस फिल्म में 'पंचायत' के सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार और रवि किशन की एंट्री हो गई है।

जितेंद्र कुमार और रवि किशन बने 'मिर्जापुर' का हिस्सा

काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जितेंद्र कुमार 'मिर्जापुर द फिल्म' का हिस्सा होंगे। फिलहाल अभी तक एक्टर या फिर 'मिर्जापुर' के मेकर्स के इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। ना ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येन्दु शर्मा को जितेंद्र कुमार और रवि किशन भी ज्वाइन कर चुके हैं। हालांकि, फिल्म में इन दोनों का क्या रोल होगा? अभी तक उस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हो सकता है कि इन दोनों के लिए फिल्म में नए किरदार को इंट्रोड्यूस किया जाए।

फिल्म के मुहूर्त में भी दिखे एक्टर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म का मुहूर्त था और इस पूजा में जितेंद्र कुमार और रवि किशन भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि फिल्म में इन दोनों के किरदारों को फैंस के लिए अभी सरप्राइज रखा गया है। खबरों की मानें तो लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन शुरू हो चुका है। कुछ दिनों तक ये सब चलने वाला है। जितेंद्र कुमार और रवि किशन प्री प्रोडक्शन का हिस्सा बन चुके हैं। फिल्म अगले महीने तक फ्लोर पर जाएगी।

यह भी पढ़ें:

सचिव जी 'मिर्जापुर' में कैसे होंगे फिट?

अब ये सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। सब उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब जितेंद्र कुमार और रवि किशन के 'मिर्जापुर द फिल्म' में होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। जितेंद्र कुमार अभी तक सीरियस किरदारों में या रोमांस और कॉमेडी करते हुए नजर आए हैं। वो 'मिर्जापुर' में कैसे फिट होंगे, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। वहीं, रवि किशन तो हर किरदार में फिट हो ही जाते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.