TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

पाकिस्तानी रैपर Talha Anjum को तिरंगे से इतना प्यार क्यों? कभी भारत के खिलाफ उगला था जहर

Pakistani rapper Talha Anjum: मशहूर पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने नेपाल के एक लाइव कॉन्सर्ट में भारतीय तिरंगा झंडा लहराया. इसपर उनका जमकर विरोध भी हुआ.

Talha Anjum: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन इस बार वजह उनके गाने नहीं, बल्कि भारत के प्रति उनका प्रेम है. दरअसल हाल ही में अपने एक इवेंट के दौरान उन्होंने भारतीय झंडे को बड़ी शान के लहराया. जिसके बाद वो काफी वायरल हो गए. कई लोगो ने उनका खूब विरोध किया. तो वहीं कई लोग उनके सपोर्ट में भी आए. वहीं अब इस पूरे मामले पर तल्हा अंजुम ने खुद करारा जवाब दिया है.

तिरंगा फहराने पर दिया करारा जवाब

दरअसल, तल्हा अंजुम हाल ही में नेपाल में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे. इसी दौरान एक फैन ने उन्हें तिरंगा झंडा पकड़ा दिया और तल्हा ने यह झंडा गर्व के साथ लहराया और फिर उसे अपने गले में लपेट लिया. इसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. तल्हा के वायरल इस वीडियो को देखकर उनके पाकिस्तानी फैन्स उनसे नाराज हो गए और उन्हें भला-बुरा कहने लगे. हालांकि कुछ देर बाद तल्हा ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया और अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. अगर मेरे द्वारा भारतीय झंडा लहराने पर विवाद होता है तो होने दो. मैं फिर से ऐसा करूंगा. कभी मीडिया, युद्ध चाहने वाली सरकारों और उनके दुष्प्रचारों की परवाह नहीं करूंगा. उर्दू रैप बिना सीमा के रहा है और हमेशा रहेगा."

तल्हा अंजुम की ये पोस्ट भी खूब वायरल हुई है. एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हें हमेशा की तरह सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्हें कई पाकिस्तानी फैंस की आलोचना झेलनी पद रही है. तल्हा के सपोर्ट में एक यूजर ने लिखा- "वी लव यू ब्रदर." वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "लगा रह लड़के. पाकिस्तान की शान है तू. सही किया है तूने. एक्सप्लेन भी ना कर. प्यार बांटना है काम तुम्हारा. खुदा आपको और हिम्मत दे भाई."

भारत के खिलाफ उगला है जहर

बता दें कि तल्हा अंजुम भारत में भी काफी फेमस हैं. उनका रैप "कौन तल्हा" खूब वायरल हुआ था. लेकिन आपको बता दें कि तल्हा कई बार भारत के खिलाफ जहर भी उगल चुके हैं. कई बार वो X पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करते रहे हैं. उन्होंने कश्मीर को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं. भारतीय सेना को कई आपत्तिजनक बातें भी कही हैं. ऐसे में कुछ भरतीयों उनका ये रवैया बिल्कुल भी नहीं पसंद आया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.