Operation Sindoor के बाद भड़के पाकिस्तानी स्टार्स, वायरल हुए पोस्ट
Operation Sindoor
Pakistani Stars Slams Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। 7 मई की सुबह 2 बजे भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। भारत की तरफ से सेना की इस स्ट्राइक पर भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है और वो खुशी जाहिर कर रहे हैं। मगर इस एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जो इस अटैक पर भारत की निंदा कर रहे हैं। माहिरा खान, हानिया आमिर और फवाद खान के बाद अब फरहान सईद, मावरा होकेन और बिलाल अब्बास समेत कई पाकिस्तान सेलेब्स ने भी भारत की आलोचना की है, इन स्टार्स के इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के लिए भारत पर भड़कीं Hania-Mahira, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
फहाद मुस्तफा
पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा ने कम शब्दों में मगर पाकिस्तान का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जी हां, फहाद मुस्तफा का अकाउंट अभी भारत में बैन नहीं हुआ है। फवाद मुस्तफा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'अल्ला ओ अकबर पाकिस्तान जिंदाबाद।'
फरहान सईद
मेरे हमसफर फेम पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद ने भी सोशल मीडिया पर भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन दिया है। एक्टर फरहान ने लिखा, 'कैद ए आजम आपका शुक्रिया आपका बुहत शुक्रिया! या अल्लाह मदद! पाकिस्तान जिंदाबाद।'
मावरा होकेन
'सनम तेरी कसम' फेम एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर 'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना करते हुए पोस्ट में कहा, 'पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। अल्लाह हम सबकी रक्षा करे। सद्बुद्धि आए। या अल्लाह हो या हाफिजो। #पाकिस्तानजिंदाबाद।'
उसामा खान
पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर उसामा खान ने भी उकसावे के खिलाफ चेतावनी देते हुए लिखा, 'युद्ध कभी भी एक विकल्प नहीं हो सकता। हमने हर संभव तरीका आजमाया है। हमने एक निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया है। हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं। हमने इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया है। लेकिन अगर आप हम पर युद्ध थोपते हैं, तो हम डरने वाले नहीं हैं। #पाकिस्तानजिंदाबाद प्रिय भारत, कृपया इसे रोकें। आपको यह मोदी को बताने की जरूरत है#पाकिस्तानअंडरअटैक।'
बिलाल अब्बास
बिलाल अब्बास खान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'भारत ने आज जो किया है, वह शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्य है। निर्दोष नागरिकों पर हमला करना, निर्दोष लोगों की जान लेना - यह मानवता के खिलाफ अपराध है और इसे उचित या अनदेखा नहीं किया जा सकता। मेरा दिल हर उस पाकिस्तानी परिवार के लिए दुखी है जिसने आज अपने किसी प्रियजन को खो दिया है। हम इस क्रूरता को नहीं भूलेंगे और हम इस तरह के अन्याय के सामने चुप नहीं रहेंगे। मैं उन आत्माओं के लिए प्रार्थना करता हूँ जिन्हें हमने खो दिया है, हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए और पाकिस्तान के भविष्य के लिए, जहाँ इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। आज, हम एकजुट हैं, पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत और गौरवान्वित हैं!!'
उर्वा होकेन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा होकेन ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना की है और उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'हम इस समय किसी युद्धरत दुश्मन से नहीं लड़ रहे हैं! हम एक तुच्छ अहंकारी मानसिकता वाले पड़ोसी से लड़ रहे हैं जो आने वाले राजनीतिक अभियान के लिए एक फर्जी प्रचार दृष्टिकोण साबित करना चाहता है! घृणित और धिक्कार है, क्योंकि पाकिस्तान ज़िंदाबाद और पाक सेना पाकिस्तान जिंदाबाद!'
यह भी पढ़ें: ‘सिंदूर से तंदूर तक’, Operation Sindoor पर बोले सिंगर अदनान सामी, पोस्ट हुआ वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.