Nimra Khan Viral Video: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक जानी-मानी एक्ट्रेस को बीच सड़क पर किडनैप करने की कोशिश की गई है। जी हां, पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा निमरा खान को उनके कराची में अगवा करने की कोशिश की गई। निमरा ने अपनी किडनैपिंग की जानकारी खुद शेयर की थी। इस दौरान एक्ट्रेस की किडनैपिंग का सारा नजारा वहां पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
पाकिस्तानी सीरियल ‘उम्म-ए-आयशा’ फेम एक्ट्रेस निमरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो 11 अगस्त को जब वो रमादा कराची क्रीक होटल के बाहर अपनी कार का इंतजार कर रही थीं, तब उनको किडनैप करने की कोशिश की गई थी, उस दौरान उन्होंने हिम्मत दिखाकर अपनी जान बचाई। अपने साथ हुई इस खौफनाक घटना से एक्ट्रेस काफी ज्यादा डर गई हैं।
यह भी पढ़ें: Vedaa Movie Review: वेदा एक मास्टर पीस है या मिस फायर? रिव्यू पढ़कर करें फैसला
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
निमरा के साथ हुई घटना वहां पास में एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसका क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में निमरा सड़क किनारे खड़ी दिखाई दे रही है, तभी एक बाइक उनके पास आकर रुकती है। बाइक सवार लोग एक्ट्रेस को खींचने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी एक्ट्रेस उनसे बचकर सामने सड़क पर तेजी से चलने लगती है और एक गुजरती कार को रुकने का इशारा करती है। जैसे ही उनको देखकर एक कार रुकती है, तभी उनके पीछे मोटरसाइकिल सवार तेजी से मौके से भाग जाते हैं।
पाकिस्तानी होने पर जताया अफसोस
वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया था कि बाइक पर तीन लोग आए थे, जिन्होंने उनके पेट पर बन्दूक तान दी थी और उनको अगवा करने की कोशिश करने लगे। मगर तभी उन्होंने उनकी बाइक को धक्का दे दिया, फिर मौका देखकर वो सामने ट्रैफिक की तरफ भागने लगीं। इस घटना के बाद डीआईजी साउथ असद रजा और एसएसपी साउथ साजिद सदोजाई ने एक्ट्रेस को अगवा करने की घटना की जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं इस मामले की आगे की जांच के लिए एसडीपीओ मनीषा रूपेटा की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: Jasmin Walia और Hardik Pandya में कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ