फेमस सेलेब्रिटी कपल की प्री-वेडिंग रस्में शुरू, स्टनिंग लुक देख फैंस भी हुए कायल
Kubra Khan and Mirza Gohar Rasheed Wedding: फिल्म इंडस्ट्री में वेडिंग सीजन चालू है। रैपर रफ्तार के बाद अब एक और फेमस सेलिब्रिटी कपल भी शादी करने जा रहा है। वहीं इस कपल की प्री-वेडिंग रस्में भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर दोनों के स्टनिंग लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है। अब आप भी जानने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल हम पाकिस्तानी एक्टर्स कुबरा खान और मिर्जा गौहर रशीद के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी से पहले ढोलकी नाइट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें दोनों ही काफी शानदार लग रहे हैं। चलिए आपको भी कपल के लुक के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें:स्टार किड होने के बाद बेची टीशर्ट, DJ का किया काम; 48 साल की उम्र में अभी भी सिंगल
ट्रेडिशनल लुक
ढोलकी नाइट में मिर्जा गौहर रशीद ने काले कुर्ता-पायजामा में शाही अंदाज अपनाया। जिसे उन्होंने डार्क हरे रंग की शॉल के साथ पेयर किया। इस लुक में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे। वहीं कुबरा खान भी अपने लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने मल्टी कलर फ्लोर-लेंथ कलिदार ड्रेस पहनी। इस ड्रेस में शानदार कढ़ाई का काम किया गया था। उनके लुक को गोल्डन ज्वेलरी और फूलों की चूड़ियों ने कंप्लीट किया। इस लुक में वो किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं।
फैंस के साथ शेयर की फोटोज
फंक्शन की कुछ फोटोज गौहर रशीद ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। इसमें दोनों की खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'माशाल्लाह, इस खूबसूरत शुरुआत के लिए @momal15 & @nader.nawaz का ढेर सारा प्यार और धन्यवाद।'
फैंस ने दी बधाई
एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी दीं। एक यूजर ने लिखा, 'माशाल्लाह, बधाई हो! अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को शादी की बहुत-बहुत बधाइयां।'
कुबरा इस शो में कर रहीं काम
बता दें एक्ट्रेस कुबरा खान फिलहाल 'मेरी तन्हाई' में लीड रोल निभा रही हैं। वहीं गौहर राशीद आखिरी बार 'मन्न जोगी' में बिलाल अब्बास खान के साथ नजर आए थे। अब फैंस को इस स्टार कपल की शादी की बाकी रस्मों का भी बेसब्री से इंतजार है। उनके चाहने वालों की नजरें कपल की ग्रैंड वेडिंग पर टिकी है।
यह भी पढ़ें: वो एक्टर जिसने नहीं की समाज की परवाह, 8 बार छुए बीवी के पैर; कहलाए पावर कपल; पहचाना कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.