Pakistani Actor On Priyanka Chopra In Podcat: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड में भी अपने हुनर का कमाल दिखाया है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) और मालती मैरी चोपड़ा की फोटो अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों वो अपनी वेबस्टोरी सिटाडेल को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई थीं, जिसमें उनके एक्शन की खूब तारीफ हुई थी। अब हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट मोअम्मर राणा ने देसी गर्ल के बारे में इतनी घटिया बात कह दी की सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। मोअम्मर अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: Shah RuKh Khan ‘जवान’ की हुई चांदी-चांदी, रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़ रुपये
प्रियंका चोपड़ा के लिए कह दी ये बात
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर मुअम्मर राणा (Moammar Rana) ने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने देसी गर्ल पर भद्दा कमेंट कर दिया। दरअसल मुअम्मर से यूट्यूब नादिर अली ने एक्टर से पूछा कि बिना मेकअप के कौनसी एक्ट्रेस भयानक लगती हैं? इसका जवाब देते हुए मुअम्मर राणा ने प्रियंका चोपड़ा पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान में तो कोई नहीं है।’
इसके बाद नादिर अली पूछते हैं कि ‘क्या आपने इंडिया में देखा किसी को?’ इस पर मुअम्मर कहते हैं कि ‘हां.. इंडिया में है’। फिर पॉडकास्ट का होस्ट कहता है कि ‘क्या आप किसी को देखकर डरे हैं?’ इस पर एक्टर कहते हैं कि ‘हां.. जब मैंने प्रियंका चोपड़ा को देखा था तब मैं डर गया था’।
नादिर अली (Pakistani Actor On Priyanka Chopra In Podcat)
पाकिस्तानी एक्टर मुअम्मर राणा ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘मैं और सलमान बैठे हुए थे। तब वहां एक लड़की आती है और बैठ जाती है। मैं और सलमान बात कर रहे होते हैं और वो थोड़ी देर में चली जाती है। इसके बाद मैंने सलमान से पूछा कि ये कौन थी?
एक्टर की इस बात को बीच में काटते हुए यूट्यूबर नादिर अली कहते हैं कौन थी मेड? इसपर एक्टर कहते हैं कि ‘तब मुझे पता चला था ये प्रियंका चोपड़ा थी’। इस बात पर यूट्यूबर नादिर ने एक्ट्रेस के लिए काला नमक शब्द का इस्तेमाल कर दिया इस बात पर नादिर और मुअम्मर राणा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।