दूसरी पत्नी से शादी के 4 महीने बाद ही तलाक लेंगे मशहूर एक्टर? वीडियो शेयर कर दिया जवाब
Feroze Khan file photo
Feroze Khan divorce Rumours: शादी और तलाक की खबरें फिल्मी गलियारों से आए दिन सामने आती रहती हैं। पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर फिरोज खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं और वो भी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वो सुर्खियों में आए हैं। फिरोज खान ने 4 महीने पहले ही गुपचुप दूसरा निकाह किया था। मगर अब खबरें हैं कि वो पहली वाइफ की तरह ही अब दूसरी बेगम से भी तलाक लेने जा रहे हैं। इन अफवाहों पर अब एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर चुप्पी तोड़ी है।
फिरोज खान की शादी में आई दरार?
पाकिस्तानी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर फिरोज खान ने जून 2024 को दूसरा निकाह किया था और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। फिरोज ने पहली वाइफ से तलाक के बाद कुछ समय बाद ही जैनब फिरोज से दूसरी शादी की थी। उसे लेकर भी वो काफी ट्रोल हुए थे, लेकिन बीते कुछ वक्त से दोनों की शादीशुदा जिंदगी में गड़बड़ की खबरें सामने आ रही हैं। एक्टर ने जैनब को अनफॉलो भी कर दिया था, जिसने दोनों की तलाक की अफवाहों को हवा दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के झूठ का पर्दाफाश, रिकॉर्डिंग शेयर कर AP Dhillon ने दिया सबूत
वायरल हुआ था डिवोर्स नोट
जहां एक तरह फिरोज के जैनब के अनफॉलो करने की खबर सामने आई थी। उसके कुछ समय बाद ही जैनब के नाम के एक फेक अकाउंट से डिवोर्स नोट तक शेयर किया गया था, जिसके बाद इन दोनों के डिवोर्स रूमर्स को हवा मिल गई। मगर अब इन अफवाहों के तेजी से वायरल होने के बाद एक्टर ने अब अपने दूसरे तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सच दुनिया को बताया है।
शादी के 4 महीने बाद लेंगे तलाक?
फिरोज ने अपनी दूसरी वाइफ जैनब के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बोल रहे हैं, 'मैं अपनी बेबी गर्ल से बहुत प्यार करता हूं, वो मेरी लाइफ का सबसे बड़ा सपोर्ट है।' फिरोज ने इस तरह साफ कर दिया है कि वो अपनी बेगम जैनब से तलाक नहीं ले रहे हैं और उन दोनों के रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है।
https://www.instagram.com/galaxylollywood/reel/DD2Zq1Dik_0/
हुमैमा मलिक ने किया रिएक्ट
फिरोज की बहन और एक्ट्रेस हुमैमा मलिक ने भी इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई और भाभी के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने फोटो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि अपने हेटर्स को यह नहीं दिखाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra ने Chum Darang को बताया सेल्फिश, दिग्विजय बने वजह
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.