पहलगाम हमले ने फिर जिंदा कीं ‘कश्मीर फाइल्स’ की यादें, एक्टर दर्शन कुमार का छलका दर्द
darshan kumar
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल छाया हुआ है। इस हमले से जुड़े जो भी फुटेज सामने आए हैं उन्होंने सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स को भी झकझोर दिया है। इसी में एक्टर दर्शन कुमार ने हमले की भयावह तस्वीरें देखकर फिल्म द कश्मीर फाइल्स के दिनों को फिर से याद किया है। उन्होंने इस मेंटल स्टेट को शेयर किया है जो उन्होंने उस दौर में महसूस की थी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ के दिनों को किया याद
दर्शन कुमार ने साल 2022 की चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में एक कश्मीरी पंडित छात्र का किरदार निभाया था। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें पलायन झेल चुके पीड़ितों के असली फुटेज दिखाए गए थे। उन्होंने बताया, "वो सीन देखकर मानसिक रूप से खुद को संभालना बहुत मुश्किल था। आज जब मैंने पहलगाम हमले के सीन देखे, तो मैं उन्हें सहन नहीं कर पाया।"
फिल्म में अपने किरदार पर की बात
दर्शन ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में निभाए गए अपने किरदार पर भी बात की है। उन्होंने बताया कि जिस किरदार को उन्होंने निभाया था वह एक ऐसा व्यक्ति था जो अब अमेरिका में रहता है। उस किरदार को निभाने के बाद लेकिन आज भी रात को लाइट बंद करके नहीं सो सकता। उन्होंने कहा "उसके अंदर अब भी डर बैठा हुआ है। वो खौफ खत्म नहीं हुआ है,"।
यह भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी स्टार्स के अभी भी नहीं बैन हुए अकाउंट, दिख रहे सभी पोस्ट
पहलगाम हमले पर क्या बोले एक्टर?
हमले के पीड़ितों का जिक्र करते हुए दर्शन भावुक हो गए। उन्होंने बताया, “एक नवविवाहिता ने बताया कि उसके पति, जो नौसेना में थे, को आतंकियों ने उस समय गोली मार दी जब वो भेलपुरी खा रहे थे। यह दर्द और भय शब्दों में नहीं बताया जा सकता।” उन्होंने कहा, “यह हमला सिर्फ कश्मीरियों पर नहीं, हर भारतीय पर हमला था। अगर हम इस सच्चाई से आंखें मूंद लेंगे, तो आग पहले कश्मीर में लगी है, कल कहीं और लगेगी।”
अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कश्मीर में स्थानीय लोगों से मिली पीड़ा को भी याद किया। "लोग इतने निराश थे कि कोई कश्मीर आना ही नहीं चाहता था," दर्शन ने कहा। हालांकि, अब वो इस बात से खुश हैं कि धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं और राज्य में पर्यटकों की नंबर फिर से बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें: Raid 2 X Review: ‘रेड 2’ में अजय देवगन का दमदार कमबैक, रितेश देशमुख ने विलेन बनकर मचाई धूम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.