आतंकी हमले से दो दिन पहले पहलगाम में थीं अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटियां, बोलीं-‘यह पागलपन है
कश्मीर यात्रा के बाद स्टार किड्स का दिल दहल गया है। अनुराग कश्यप और इम्तियाज अली की बेटियों ने बातया है कि पहलगाम में जहां हमला हुआ है दो दिन पहले वो लोग वहीं मौजूद थे। दोनों कश्मीर की जर्नी पर निकले थे, छुट्टियों के दौरान वो पहलगाम भी गई थीं। यह वही जगह है जहां मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ। आलिया ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह पागलपन है; हम सिर्फ दो दिन पहले ही यहां थे। सभी पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। यह दिल तोड़ने वाला है।" वहीं इदा अली ने भी एक भावुक पोस्ट शेयर कर इस हमले में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, "मेरी संवेदना सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है।" दोनों स्टारकिड्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अपने-अपने पार्टनर्स के साथ थीं छुट्टी पर
छुट्टियों में कश्मीर खूमने का प्लान दोनों स्टारकिड्स ने अपने-अपने पार्टनर्स के साथ बनाया था। इस दौरान आलिया कश्यप अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ थीं। जबकि इदा अली अपने लवर कृष अग्रवाल के साथ गई थीं। दोनों ने अपनी पहलगाम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इसके साथ ही इन लोगों द्वारा एक व्लॉग वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर को 'धरती का स्वर्ग' कहा था।
यह भी पढे़ं: पहलगाम अटैक के बाद सैफ अली खास का पुराना वीडियो क्यों हो रहा वायरल, पाकिस्तान के लिए कही थी ये बात
पहलगाम आतंकी हमला
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जघन्य और निंदनीय करार देते हुए ट्वीट किया, "जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है... आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा।" उन्होंने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा भी बीच में ही छोड़ दी और बुधवार को दिल्ली लौट आए।
यह भी पढे़ं: Top 10 TV Actors List: ‘अनुपमा’ को पछाड़ आगे निकली ये हसीना, जानें लिस्ट में कौन-कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.