TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

पद्मश्री अवॉर्डी Pritish Nandy कौन? जिनके निधन से इंडस्ट्री में मातम, क्या बोले सितारे?

Pritish Nandy Death: पद्मश्री अवॉर्डी फिल्म-मेकर प्रीतीश नंदी का 73 की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। आइए आपको बताते हैं इंडस्ट्री में उनका सफर कैसा रहा?

Pritish Nandy Death: मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 73 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अनुपम खेर समेत करीना कपूर और अनिल कपूर जैसे कई सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है। बॉलीवुड में प्रीतीश नंदी का सफर काफी यादगार रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की। फिल्म मेकर के साथ-साथ प्रीतीश एक प्रतिष्ठित पत्रकार भी थे। आइए आपको भी बताते हैं प्रीतीश का सफर बॉलीवुड में कैसा रहा और उनके निधन पर सेलेब क्या कुछ बोले? यह भी पढ़ें: चहल से तलाक की अफवाहों पर पहली बार Dhanashree बोलीं-मेरे करैक्टर के बारे में गलत…

टीवी को दिया पहला सिग्नेचर शो

प्रीतीश ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया। साल 1993 में प्रीतीश ने अपनी कंपनी ‘प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस’ बनाई थी। कंपनी का पहला शो उनका सिग्नेचर शो था। ‘द प्रीतिश नंदी शो’ नाम से ये एक चैट शो हुआ करता था। इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था। इस शो में उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू लिया है। वहीं अपने करियर में उन्होंने 24 बेहतरीन मूवीज भी बनाई। जिनमें 'कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'सुर', 'कांटे', 'मुंबई मैटिनी', 'चमेली', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'बो बैरक फॉरएवर', 'जस्ट मैरिड', 'अग्ली और पगली', 'धीमे धीमे', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' और 'मस्तीजादे' जैसी शानदार मूवीज शामिल हैं।

कई अवॉर्ड से सम्मानित

प्रीतीश को अपने काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था। भारतीय साहित्य में योगदान के लिए साल 1977 में उन्हें राष्ट्रपति से 'पद्मश्री अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा कर्मवीर अवॉर्ड, जेनेसिस अवार्ड्स 2012 में 'अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी अवॉर्ड' और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से ‘बांग्लादेश मुक्ति संग्राम अवॉर्ड' मिल चुका थे।

बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख

अनुपम खेर प्रीतीश के काफी अच्छे दोस्त थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि मैं यह सुनकर बेहद दुखी हूं कि मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है। वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर तथा अनोखे संपादक/पत्रकार थे। वहीं अनिल कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा कि ये बॉलीवुड के लिए काफी बड़ा झटका है। मैं उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं।  

संजय दत्त का भी छलका दुख

सोफी चौधरी प्रीतीश की फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने भी दुख जताते हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आप जैसे महान फिल्ममेकर के साथ काम कर पाई। आप हमेशा याद आएंगे। संजय दत्त ने भी दुख जताते हुए कहा कि हमने एक रचनात्मक और अच्छे इंसान को खो दिया है। यह भी पढ़ें: 45 करोड़ की फिल्म, 190 करोड़ कमाई, गाने और डॉयलॉग्स भी हुए सुपरहिट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.