Paatal Lok Season 2 की रिलीज डेट अनाउंस, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Paatal Lok Season 2: इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। पाताल लोक के सीजन 2 की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। दूसरा सीजन पहले सीजन के लगभग चार साल बाद वापसी कर रहा है। कोविड के टाइम पर आए पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। सीरीज में पहले के जैसा ही रोमांच, थ्रिलर और ड्रामा देखने को मिलने वाला है। आइए आपको भी बताते हैं ये सीरीज कहां और कब रिलीज होने जा रही है?
यह भी पढ़ें: सिर्फ 28 दिनों में बनी थी Shyam Benegal की ये फिल्म, थिएटर में रही सिल्वर जुबली
कब होगा रिलीज?
साल खत्म होते-होते फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है। फाइनली मोस्ट अवेटेड सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है। जी हां मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट कर दी है। पाताल लोक का दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगा। वहीं पिछले सीजन की तरह इसे भी प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
फिर अपने अंदाज में दिखेंगे हाथीराम चौधरी
मेकर्स ने अभी सिर्फ रिलीज डेट अनाउंस की है। वहीं ट्रेलर रिलीज होना अभी बाकी है। जानकारी के अनुसार नए सीजन में दिल्ली के अंडरवर्ल्ड की कहानी दिखाई जाएगी। वहीं जयदीप अहलावत इसमें अपने पुराने अंदाज में ही नजर आएंगे। हाथीराम चौधरी का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। अब इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं।
नए सीजन में जुड़े नए किरदार
बता दें इस बार इस सीरीज में नए किरदार भी जुड़े हैं। इस सीजन में जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के साथ-साथ गुल पनाग (Gul Panag), नागेश कुकुनूर (Nagesh Kukunoor), इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) और तिल्लोतामा शोम (Tillotama Shome) जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Eisha पर क्यों फूटा Avinash का गुस्सा? दोनों की दोस्ती में आएगी दरार!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.